पिछले 6 सालों से यूपी पुलिस में जाने के लिए सपना संजोकर बैठे अभ्यर्थियों ने सोमवार को पुलिस हेडक्वॉर्टर और भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर जल्द ज्वाइनिंग करवाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।

  • डीजीपी के ना मिलने के कारण छात्रों को आईजी स्थापना ने आश्वासन दिया है।
  • वहीं भाजपा कार्यालय पर अभ्यर्थियों ने सीएम आदित्यनाथ योगी से भर्ती प्रक्रिया पूरी करवाने की मांग की है।

बसपा सरकार से लड़ रहे जंग

  • प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पूर्व बसपा सरकार ने 19 मई 2011 को 3698 दरोगा व 312 प्लाटून कमांडर की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था।
  • इस भर्ती में कुल 4010 पदों पर भर्ती निकाली गई, इसका प्री एक्जाम भी हुआ।
  • 2012 में सपा सरकार बनी तो यह भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी।
  • लेकिन जब अभ्यर्थी इस मामले को लेकर कोर्ट में पहुंचे तो कोर्ट ने सरकार को भर्ती कराने का आदेश दिया।
  • अभ्यर्थियों ने बताया कि इसके बाद सरकार ने 7 स्टेप की भर्ती प्रक्रिया करवाई।
  • इसमें कभी दौड़ के नियम में परिवर्तन किया जा रहा था कभी कुछ और बदलाव।
  • इसके बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी करने बाद 2 नवंबर 2015 को सभी चयनित अभ्यर्थयों को ट्रेनिंग पर भेजा गया।
  • इन चयनित अभ्यर्थियों ने 18 नवंबर 2016 में ट्रेनिंग पूरी कर ली।
  • इसके बाद से इन सभी को कई जगह प्रशासन ने कानून-व्यवस्था कायम करने में भी सहयोग लिया।
  • अभ्यर्थियों की मांग है कि अब उनकी पासिंग आउट परेड करवाकर ज्वाईनिंग दी जाये ताकि वह भी अपना जीवन सही से जी सकें।
  • अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछली 6 अप्रैल को कोर्ट की डबल बेंच ने ज्वॉइनिंग करवाने का आदेश दिया लेकिन पुलिस भर्ती बोर्ड कोर्ट के आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहा है।
  • इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस भर्ती में जो अभ्यर्थी पत्र नहीं थे उन्हें जब ट्रेनिंग पर नहीं भेजा गया तो वह कोर्ट में जाकर याचिका दायर करने लगे।
  • इस दौरान उन लोगों ने झूठे सबूतों से कोर्ट को गुमराह करने की भी कोशिश की।
  • अभ्यर्थियों ने भाजपा सरकार से मांग की है इन अभ्यर्थियों की पासिंग परेड करवाकर जल्द ज्वॉइनिंग करवाएं क्योंकि 4010 परिवारों के 400 प्रशिक्षु दरोगा शादीशुदा भी हैं।

https://youtu.be/2MyYe0FSXZk

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें