[nextpage title=”Surgical Strike” ]
जिस तरह भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की थी। ठीक उसी तरह यूपी में भी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया। यह सर्जिकल स्ट्राइक हरदोई जिले में हुई। इस दौरान कई कथित आतंकवादी ढ़ेर हो गए। इसका एक्सक्लूसिव वीडियो भी सामने आया है।
अगले पेज पर देखिये सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”Surgical Strike” ]
बजरंग दल ने लगाया विवादित आत्मरक्षा शिविर
https://youtu.be/8R26rEVaijk
- दरअसल यूपी के हरदोई जिले में बजरंग दल ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) विवादित आत्मरक्षा शिविर लगाया।
- बताया जा रहा कि इस शिविर को लगाने के लिए प्रशासन से परमिशन भी नहीं लिया गया।
- इस शिविर का इस (Surgical Strike) शिविर में आतंकवादियों से लड़ने का प्रशिक्षण दिया गया।
- इसमें गैर समुदाय से भी लड़ने की तैयारियों का प्रदर्शन किया गया।
- हरदोई के रद्देपुरवा रोड पर कुन्दौली गांव में यह प्रांतीय प्रशिक्षण (Surgical Strike) शिविर लगाया गया।
- बताया जा रहा है 7 दिन तक चले इस शिविर में प्रशासन से अनुमति तो नहीं ली गई।
- साथ ही मीडिया को भी कवरेज करने की इजाज़त नहीं थी।
ये भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ के बाद जंगल में खींचकर रेप की कोशिश!
लाठी-डंडों बन्दूक और रायफल चलाने की ट्रेनिंग
- आप तस्वीरो में साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से (Surgical Strike) शिविर में गैर समुदाय से लड़ने की लाठी-डंडों, बन्दूक और रायफल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
- इस शिविर का आयोजन बजरंग दल के सयोजक अभिषेक द्विवेदी ने किया।
- बजरंग दल के इस शौर्य प्रशिक्षण का विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन ने आयोजित किया था।
ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा को अगवा कर तमंचे बल पर गैंगरेप
- अवध प्रान्त के इस (Surgical Strike) कार्यक्रम में 14 जिलों के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया था।
- बजरंगदल के सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की तस्वीरें सामने आयी हैं।
- जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रेंनिग कैम्प में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने की ट्रेंनिंग ली।
- लेकिन ये ट्रेनिंग कैम्प सरकार पर सवाल खड़े करता है।
- तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल चुके है और वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी में मारपीट के बाद किशोरी से दरिंदगी!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bajrang dal ne ki Surgical Strike
#Disputed Self-Defense Camp
#Hardoi
#India
#Kundauli
#Pakistan
#Raddapurwa Road
#surgical strike
#Surgical Strike in hardoi
#Surgical Strike in hardoi up
#Terrorist
#Video
#Vishva Hindu Parishad
#Youth Organization
#आतंकवादी
#कुन्दौली
#पाकिस्तान
#भारत
#युवा संगठन
#रद्देपुरवा रोड
#विवादित आत्मरक्षा शिविर
#विश्व हिन्दू परिषद
#वीडियो
#सर्जिकल स्ट्राइक
#हरदोई
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.