उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एनएसजी सोसायटी में रहने वाले 12वीं के छात्र मनीष की संदिग्ध हालत में हुई मौत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बात की है।
- बता दें कि मृतक के पिता किरणपाल खारी ने आरोप लगाया है कि नाइजीरियन छात्रों ने उनके बेटे को अपहरण करके उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया।
- इसके बाद उसकी मौत हो गई।
- इस मामले में उन्होंने नाइजीरिया मूल के पांच छात्रों के खिलाफ कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
छात्रों ने आरोपों को बताया गलत
- वहीं इस मामले में नाइजीरियन छात्राओं का कहना है कि अपहरण नशीली कोल्ड्रिंक देने का आरोप गलत है।
- बता दें कि बिल्डर्स एरिया में एनएसजी सोसायटी में रहने वाले किरणपाल खारी का बेटा मनीष खारी शुक्रवार रात संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गया था और शनिवार सुबह नशे की हालत में मिला था।
- शनिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।
- इसके बाद शक के आधार पर उसके पिता ने कासना कोतवाली में पांच नाइजीरियन छात्रों उस्मान अब्दुल कादिर, मोहम्मद आमिर, सईद कबीर, अब्दुल उस्मान और सईद अबू वकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
- रिपोर्ट दर्ज जोन के बाद सैकड़ों नाइजीरियन छात्रों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी।
- इस मामले में कासना कोतवाली प्रभारी अवनीश अवस्थी ने बताया छात्र की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा।
- आरोपों की जांच की जांच की जा रही है अभी किसी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
हमले में 4 नाइजीरियन घायल
- लोगों का आरोप है कि ग्रेनो को तालिबान बनाने की कोशिश की जा रही है।
- नाइजीरियन नागरिकों को भीड़ निशाना बना रही है।
- नागरिकों का आरोप है कि नाइजीरियन ड्रग का कारोबार करते हैं।
- विदेश मंत्री ने नोएडा पुलिस ने रिपोर्ट मांगी है, सूत्रों के अनुसार अलग-अलग इलाके में नाइजीरियनों पर हुए हमले में अब तक 4 नाइजीरियन गम्भीर हो चुके हैं जिन्हें कैलाश अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
- पुलिस सत्यापन न होने का नाइजीरियन फायदा उठा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#12th student
#12वीं का छात्र
#4 Nigerian injured
#4 नाइजीरियन घायल
#adityanath yogi
#Attack
#CM
#death
#exhibition
#filed a FIR
#filed a lawsuit
#foreign minister
#Greater Noida
#Kailash hospital
#Kidnapping
#Latest News
#Manish
#murder
#Nigerian student
#NSG Society
#Recruitment
#Sushma Swaraj
#Sushma Swaraj cm Yogi Adityanath
#talks
#torture
#अपहरण
#आदित्यनाथ योगी
#एनएसजी सोसायटी
#कासना कोतवाली
#केस दर्ज एफआईआर दर्ज
#कैलाश अस्प्ताल
#ग्रेटर नोएडा
#ताजा खबर
#नाइजीरियन छात्र
#प्रदर्शन
#बातचीत
#भर्ती
#मनीष
#मुकदमा दर्ज
#मौत
#विदेश मंत्री
#सीएम
#सुषमा स्वराज
#हत्या
#हमला
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.