राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में कक्षा आठ की छात्रा से चलती कार में गैंगरेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा का आरोप है कि उसके साथ रात भर दरिंदगी की गई। शोर मचाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया और विरोध करने पर उसकी दरिंदों ने पिटाई भी की।

  • जब सुबह होने लगी तो दरिंदे उसे कार से फेंककर फरार हो गए।
  • छात्रा का आरोप है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में एक दरोगा का बेटा भी शामिल है।
  • थाना प्रभारी गाजीपुर इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर गैंगरेप, जानमाल की धमकी, मारपीट और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

क्या है पूरा मामला

  • थाना प्रभारी के मुताबिक, इंदिरानगर की रहने वाली छात्रा के पिता कारोबारी हैं।
  • उसका कुछ महीने पहले स्कूल आने-जाने के दौरान एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करने वाले अजीत से मुलाकात हुई थी।
  • इसके बाद से दोनों अक्सर मिलने-जुलने लगे।
  • पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने बताया कि अजीत अक्सर अपने दोस्त मुकेश और शशांक के साथ एक सफारी कार में छात्रा से मिलने आता था।
  • बीती शनिवार की रात छात्रा जब घर में नहीं मिली तो परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया।
  • वह सुबह तड़के अस्त-व्यस्त हालत में घर पहुंची तो सबके होश उड़ गए।
  • मां से लिपटकर रोते देख परिवार वाले परेशान हो गए जब उन्होंने बेटी से पूछा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
  • छात्रा ने बताया कि दोस्त अजीत के बुलाने पर वह आधी रात को किसी को बताए बगैर घर से बाहर गई थी।
  • अजीत अपनी कार से उसे लेने के लिए आया था।
  • उसके साथ शशांक और मुकेश भी थे।
  • आरोप है कि कार में उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया।
  • इसके बाद उसके साथ बारी-बारी से तीनों ने सामूहिक दुराचार किया।
  • घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे फेंककर फरार हो गए।
  • परिवार वालों की शिकायत के बाद अजीत, शशांक और मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
  • पुलिस के मुताबिक, चिनहट निवासी अजीत पांडेय एक डिपार्टमेंटल स्टोर में नौकरी करता है।
  • जबकि शशांक गुप्ता एमबीए की तैयारी कर रहा है वहीं गोमतीनगर निवासी मुकेश सोनी कुछ नहीं करता है।
  • तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें