[nextpage title=”video” ]
पिछले साल 29 अक्टूबर 2016 को समाजवादी सरकार में बुलंदशहर जिले की सुशीला बिहार कॉलोनी में हुई कांग्रेस नेता शांतिस्वरूप शर्मा की हत्या के बाद अभी तक मृतक के परिवार वालों को न्याय नहीं मिला है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से न्याय की आस लगाकर मृतक का बेटा और बेटी सोमवार को राजधानी पहुंचे और वीवीआईपी गेस्टहॉउस के बाहर धरना देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बदमाशों को पकड़ने की मांग की है।

अगले पेज पर पूरी खबर के साथ देखिये वीडियो:

[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]

यह है पूरा घटनाक्रम

https://youtu.be/En4TVGcNo3U

  • पिता की हत्या के बाद न्याय के लिए मृतक के बेटे शुभम शर्मा और बेटी प्राची शर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर की रात सभी घर पर थे।
  • तभी तीन बदमाश खुद को रिस्तेदार बताकर दीपावली की मिठाई देने के बहाने से घर के अंदर घुस आये।
  • इन बदमाशों ने करीब 8 राउंड फायरिंग कर पिता को मौत की नींद सुला दिया था।
  • गोलियों की तड़तड़ाहट से मोहल्ले में दहशत फैल गई।
  • इस दौरान बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
  • भाई-बहन का कहना है कि जानकारी पाकर मौके पर पहुंची एसएसपी सोनिया सिंह ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई और हर पहलू पर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर हत्या का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कराई लेकिन नतीजा शून्य निकला।

धमकी मिलने के बाद सुरक्षा के लिए पहुंचे योगी के दरबार

  • योगी के अस्थाई आवास वीवीआईपी गेस्ट हॉउस बाहर धरने पर बैठे शुभम और प्राची ने बताया वह घटना के चश्मदीद गवाह हैं।
  • उनका कहना है कि पिता की हत्या बदमाश अमित ठाकुर ने की थी।
  • लेकिन पुलिस ने अभी तक उसको नहीं पकड़ा है।

  • न्याय के लिए भटक रहे भाई-बहन को बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी है।
  • इसके चलते वह सीएम आदित्यनाथ योगी से परिवार की सुरक्षा मांगने यहां पहुंचे हैं।
  • उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की लेकिन पकड़ नहीं पाई।
  • उनकी जान को खतरा है वहीं उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें