यूपी के मथुरा जिले में (yamuna expressway accident) यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में सड़क पर टहल रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वीडियो: मेरठ एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश मंसूर पहलवान ढ़ेर
- युवकों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।
- हंगामे की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई।
- ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
- प्रदर्शन के चलते मुख्यमार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम की स्थित बनी रही।
सियाराम दास ‘स्वयंभू बाबा’ गिरफ्तार, 8 महीने से बंधक बनाकर कर रहा था युवती का बलात्कार
दो जगहों पर हुए सड़क हादसे
- पुलिस के मुताबिक, दोनों सड़क हादसे मण्ट और सुरीर थाना क्षेत्र में हुए हैं।
- पहली घटना मांट थाना क्षेत्र की है।
- यहां टोल प्लाजा से करीब 7 किलोमीटर दूर माइलस्टोन के पास देर रात करीब 2 बजे एक तेज रफ़्तार ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई।
- इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर की मौत हो गई।
- मृतक की पहचान दीवान सिंह के रूप में की गई।
- जबकि ट्रक क्लीनर अजय कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- बताया जा रहा है यहां इलाज के दौरान अजय की भी मौत हो गई।
- ये दोनों दिल्ली से मथुरा की तरफ आ रहे थे।
- मांट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पकड़ कर झपकी आने से सो गया होगा।
- इसके चलते ये हादसा हो गया।
- फ़िलहाल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो: एक-एक लाख रूपये लेकर गरीबों को थमा दिया फ़र्ज़ी आवास आवंटन पत्र
बस चालक पर लूट का आरोप
- दूसरी घटना सुरीर थाना क्षेत्र की है।
- यहां एक प्राइवेट बस चालक और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत होने की खबर है।पुलिस के अनुसार, अजमेर के रहने वाले शनाकार सिंह रावत का आरोप है कि वह अपना ट्रक चालक सुरेश और क्लीनर भवानी के साथ लेकर जा रहे थे।
- तभी एक प्राइवेट बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
- इसके चलते ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई।
- इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर बेहोश हो गए।
- जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया है।
- ट्रक के मालिक ने प्राइवेट बस चालक पर 12000 रुपये नकद और एटीएम कार्ड लूटने का भी आरोप लगाया है।
- ट्रक के मालिक ने कहा, हमारे लड़कों की जिंदगी मेरे लिए ज़्यादा ज़रूरी हैं।
- चिकित्सा सहायता के बाद, दोनों को छुट्टी दे दी गई है।
- उन्होंने कहा कि मथुरा पहुंचने पर, मैं बस के खिलाफ उचित कार्रवाई करूँगा।
- फ़िलहाल इन हादसों के बाद दहशत में आये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
सोशल मीडिया पर वायरल प्रतापगढ़ के वीडियो का सच
https://youtu.be/JhrwdCTZbBE
UP STF ने शातिर मोगिया (पारदी) गैंग के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.