यूपी के कानपुर जिले में हाईवे पर सुबह दो बसों में आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे एक बस के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कई व्यक्ति घायल भी हो गए, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। (Kanpur bus accident)

वीडियो: मुरादाबाद में पुल के नीचे जा गिरी स्कूल बस

शीशे तोड़कर सवारियों को निकला गया बाहर

  • कानपुर के महाराजपुर थाना अंतर्गत कुल गांव चौकी के पास हाइवे पर सुबह दो बसों में भिड़ंत हो गई।
  • जिससे कई लोग चोटिल हो गए।
  • साथ ही बस के परखच्चे भी उड़ गए।
  • बस में कुछ विदेशी पर्यटक भी सफर कर रहे थे।

वीडियो: आगरा विवि छात्रसंघ चुनाव में संग्राम, पथराव और लाठीचार्ज

  • वहीं पहली बस चालक मालीराम के अनुसार, वह दिल्ली से बनारस जा रहा था।
  • सुबह का समय होने के कारण उसने बस को हाईवे के किनारे लगा कर खड़ी कर दी।
  • तभी पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही दूसरी टूरिस्ट बस के ड्राइवर बलराम ने टक्कर मार दी।

बलिया में एक्सीडेंट के बाद डॉयल 100 की गाड़ी फूंकी

  • टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर मारने वाली बस के परखच्चे उड़ गए।
  • बस में सवार विनय कुमार ने बताया कि भीषण टक्कर के बाद बस में बैठी सवारियों को बस के शीशे तोड़कर के बाहर निकाला गया।
  • वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। (Kanpur bus accident)

मिर्जापुर: आग की लपटों में जिंदा जली महिला, दो बच्चे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें