[nextpage title=”video” ]
यूपी पुलिस के कारनामे तो जग जाहिर हैं। ताजा मामला मेरठ में सामने आया है यहां की अति महत्वाकांक्षी योजना ‘यूपी 100 UP’ में तैनात सिपाहियों को भी मेरठ पुलिस के दो थानों की पुलिस इधर उधर घंटों टहलती रही।

  • डॉयल 100 के यह सिपाही आरोपियों को पकड़ कर लाये थे लेकिन पुलिस ने उनकी भी घण्टों मदद नहीं की।

अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

डॉयल 100 मांगती रही पुलिस से इन्साफ

https://youtu.be/n5fg2C6qxkQ

  • जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले में एक बस में यात्रा करते समय दो महिला जेबकतरों ने गाजियाबाद के रहने वाले एक यात्री की जेब काटकर 29 हज़ार रूपये साफ कर दिये।
  • यात्री ने इस दौरान महिलाओं को पकड़ लिया।
  • बस ड्राइवर की सूचना पाकर मौके पर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही डॉयल 100 की इनोवा पहुंच गई।
  • सिपाहियों ने दोनों महिला आरोपियों को कार में बैठाया और थाना सदर पहुंचे।
  • यहां सदर से पुलिसकर्मियों ने मामला थाना देहली गेट का मामला बता कर उन्हें टरका।
  • जब वह देहली गेट थाना पहुंचे तो यहां की पुलिस ने उन्हें फिर सदर भेज दिया।
  • सीमा विवाद के चक्कर में सिपाही ही घण्टों फंसे रहे।
  • इस दौरान डॉयल 100 की गाड़ी महिलाओं को लेकर एक थाने से दूसरे थाने के बीच घंटों घूमती रही लेकिन पुलिस ने ही उनकी मदद नहीं की।
  • डॉयल 100 पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ने तंग होकर बताया कि आखिर हम लोग को ही पुलिस सीमा विवाद में घंटो उलझा दे रही है तो कैसे हम मदद करेंगे और कैसे अपराध पर नियंत्रण हो सकेगा।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें