Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वीडियो: चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग रिक्शा चालक को ऐसे पीटती है पुलिस!

up police cop beats rickshaw chalak in lucknow

उत्तर प्रदेश में भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और डीजीपी कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के तमाम दावे कर रहे हों लेकिन यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। तस्वीरों में कैद हुई यह तस्वीरें चारबाग रेलवे स्टेशन की हैं। यहां एक बेकसूर रिक्शा चालक को इस वर्दीधारी ने कैसे बेदर्दी से पीटा इसे देखते ही आप का भीं खून खौल उठेगा। पुलिस द्वारा पीटने की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वॉयरल हो रहीं हैं। हालांकि uttarpradesh.org पर खबर चलते ही सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

जीआरपी रोज करती है नंगानाच

यहां के रिक्शा चालकों का आरोप है कि जीआरपी उन्हें सवारियां लेने के लिए जीआरपी खड़ा तक नहीं होने देती। रिक्शा चालकों का आरोप है कि जीआरपी चौकी इंचार्ज अमर सिंह ऑटो वालों से उगाही करते हैं। साथ ही यात्रियों को जबरन ऑटो में बैठवाते हैं लेकिन अगर कोई रिक्शावाला उधर चला जाये तो लाठियां चलवाते हैं।

यूपी पुलिस गरीबों के प्रति कितनी संवेदनशील है यह तो आप को वीडियो में दिख रहा होगा। तस्वीरों में दिख रहा जीआरपी का दबंग सिपाही विश्वजीत सिंह कितनी गंदी गलियां दे रहा जिसे सुनने भी हर कोई परहेज करेगा।

इन गलियों को सुनाने का हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि आप भी समझ सकें कि पुलिस कितनी संवेदनहीन है। हालांकि जैसे ही यह खबर हमने चलाई तो आलाधिकारी सक्रिय हुए और प्रारंभिक जांच में ही दोषी पाए जाने पर सिपाही को निलंबित कर दिया।

Related posts

ब्लड कैंसर पीड़िता से 3 नहीं 7 लोगों ने किया था गैंगरेप

kumar Rahul
7 years ago

राहुल गांधी बने गाज़ियाबाद में किरायेदार, ‘यूपी पुलिस’ ने की मकान में रहने की पुष्टि!

Kamal Tiwari
8 years ago

लखनऊ: पदयात्रा निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं पर मड़ियांव में लाठीचार्ज

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version