मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भले ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए नई-नई तकनीनों और बुद्धि-विवेक से काम करें, लेकिन भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मथुरा जिले का (village development officer) है।

  • यहां विजिलेंस टीम ने एक ग्राम पंचायत अधिकारी (वीडियो) को रंगे हाथ 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने का दावा किया है।
  • पकड़े गए वीडियो के खिलाफ पूछताछ के बाद कार्रवाई की जा रही है।

जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर ले रहा था पैसे

  • जानकारी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से मथुरा जिले के नोहझील विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी तुलाराम द्वारा जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायतें मिल रही थीं।

लामार्ट के एक और छात्र को बेरहमी से पीटा, नाख़ून से गर्दन नोची

  • इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आगरा की विजिलेंस टीम ने योजना बनाई।
  • योजनाबद्ध तरीके से विजिलेंस की टीम ने आरोपी ग्रामपंचायत अधिकारी को रंगेहाथ 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
  • आरोप है कि वीडियो ने ईखू गांव निवासी प्रेमनारायण के तीन बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर ये रिश्वत ली थी।
  • फ़िलहाल विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि (village development officer) उसने अब तक कितने लोगों से पैसे लिए हैं।

लामर्ट्स हास्टल: रैगिंग में छात्र को बेरहमी से पीटकर तोड़ी उंगली, सीनियर्स देखते हैं गंदे वीडियो

https://youtu.be/_XJCotvmqBA

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें