उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ईद की नमाज के दौरान अराजकतत्वों ने बवाल (violence) खड़ा कर दिया। उपद्रवियों ने इस दौरान परीक्षितगढ़ थाने पर हमला बोल दिया और थाने को फूंकने का प्रयास किया। बवाल के दौरान पथराव और फायरिंग की भी खबर है।
- पथराव और फायरिंग की घटना में करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए।
- इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
- भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया है।
- पुलिस ने उपद्रवियों को थाने से दूर भगाकर फोर्स तैनात कर दी है।
- फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
वीडियो: फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में किशोरी से गैंगरेप!
पुलिस ने पांच उपद्रवी हिरासत में लिए
- थाना प्रभारी परीक्षितगढ़ ने बताया कि इस घटना में 45 लोग नामजद और 250-300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
- घटना के बाद 5 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।
- बाकी की वीडियो और फोटो के जरिये पहचान कर गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
- उन्होंने बताया कि बवाल की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया, फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
मेरठ में बवाल: ईद की नमाज के बाद परीक्षितगढ़ थाना फूंकने का प्रयास!
ईद की नमाज के बाद हुई हिंसक घटना
- जानकारी के मुताबिक, करीब दो दिन पहले एक मुस्लिम युवक अमिताभ पुत्र बिल्लू की हत्या कर दी गई थी।
- मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप वसीम और नदीम पर लगाया था।
- पुलिस ने इस हत्याकांड में मुकदमा पंजीकृत कर वासिम को गिरफ्तार किया था।
- घरवालों का आरोप है कि वसीम ने हत्या की बात कबूली।
- आरोप है कि इस केस में एक हिंदु युवक नागेश शर्मा भी शामिल था।
- लेकिन पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर छोड़ दिया।
- परिजनों का कहना है कि पुलिस ने घटना में शामिल होने के बाद भी युवक को क्यों छोड़ा।
- इसी के बाद से क्षेत्र में रविवार रात से ही काफी तनाव बना हुआ था।
- सोमवार को ईद की नमाज पढऩे के बाद आक्रोशित लोगों ने परीक्षितगढ़ थाने का घेराव किया।
- उपद्रवियों के साथ भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे।
- उपद्रवियों ने पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए थाने पर पथराव कर दिया।
- इसके बाद माहौल ख़राब हो गया।
- उपद्रवियों ने थाने को फूंकने का भी प्रयास किया।
- पथराव (violence) में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए इसमें कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए।
आज इधर से ना जायें, ईद पर बदली है ट्रैफिक व्यवस्था!
https://youtu.be/4snxYt3f7h8
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#attempt to blow
#Bagwal
#commotion
#communal tension
#Eid
#Eid prayers
#Fire
#Firing
#Meerut
#Namaz
#Parshitgarh
#performance
#photo
#police station
#Stone Pelting
#stone throwing
#Tribunal Police Station
#Uttar Pradesh
#Video
#Violence
#violence in meerut
#ईद की नमाज़
#पथराव
#परीक्षितगढ़ थाना
#प्रदर्शन
#फायरिंग
#फूंकने का प्रयास
#फोटो
#बवाल
#मेरठ
#वीडियो
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.