फतेहपुर के जिला अस्पताल में उस वक्त (woman accuses) अफरा-तफरी मच गई, जब अपने पति के साथ इलाज कराने आई महिला ने जिला अस्पताल के सर्जन डाक्टर रवि आनंद पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया।

सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले जेई के खिलाफ FIR दर्ज!

  • इस दौरान डाक्टर ने महिला एवं उसके पति के साथ मारपीट की।
  • हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर रफा-दफा कर दिया।
  • लेकिन पुलिस के जाने के बाद मामला एक बार फिर गरमा गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

साढ़े तीन साल बाद 25,000 दंड वसूली के आदेश!

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • फतेहपुर के जिला अस्पताल में खुद को दिखाने आए दंपति (पति कलाम और पत्नी शहनाज) और सर्जन जिला अस्पताल डॉ. रवि आनंद के बीच आज सीएमएस आफिर से जमकर मारपीट हुई।
  • मारपीट में शामिल दंपित और सर्जन डाक्टर रवि आनंद के बीच पहले से कहासुनी चल रही थी।
  • डाक्टर की माने तो वो सीएमएस दफ्तर में बैठे हुए थे।

विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में वृद्धि पर बड़ा खुलासा!

  • तभी महिला अपने पति के साथ आ गई और डाक्टर को पीछे से मारा।
  • जिसके बाद डाक्टर और दंपत्ति के बीच जमकर हाथपाई हुई।
  • वहीं दंपत्ति की माने तो वो खुद को दिखाने डाक्टर के पास आए थे।
  • लेकिन डाक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
  • वहीं डाक्टर और कार्यवाहक सीएमएस राजीव तिवारी की माने तो डाक्टर ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे।

वीडियो: …और जब अखिलेश ने ‘भुट्टेवाले’ को लगाई आवाज!

  • तभी महिला अपने पति के साथ आई और जल्दी से देखने की बात करने लगी।
  • डाक्टर की माने तो कई मरीज पहले से लाईन में थे।
  • जिसकी वजह से डाक्टर ने नंबर आने पर देखने की बात कही। लेकिन महिला का पति उससे गाली-गलौज करने लगा। जिसका डाक्टर ने विरोध किया तो छेड़छाड़ का आरोप लगा रहा है। इस पूरे मामले में सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इसके (woman accuses) आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

दो दिवसीय ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन!

 

https://youtu.be/Q2XfROgLA48

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें