[nextpage title=”world human rights day 2016″ ]

विश्व मानवाधिकार दिवस पर गोमतीनगर स्थिति सेंट जेवियर्स कॉन्वेंट स्कूल गोमती नगर, होली विजन एवं यूथ फॉर ह्यूमेन राइट्स इन इंडिया की अध्यक्षा अर्जुमंद जैदी के नेतृत्व में बच्चों और उनके अभिभावकों ने विद्यालय परिसर से मनोज पांडेय चौराहे तक जागरूकता रैली निकली। वहीं अवध गर्ल्स डिग्री काॅलेज में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने ‘ये एक सोच फाउंडेशन’ के निदेशक शारिक अहमद के नेतृत्व में 24 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत महिला हिंसा के विरूद्ध सम्बन्धित कानूनों की जागरूकता हेतु एक दिवसीय शिविर में एक कार्यशाला के आयोजन में भाग लिया।

अगले पेज पर देखिये वीडियो:

 

[/nextpage]

[nextpage title=”world human rights day 2016″ ]

 

तख्तियों पर स्लोगन लिखकर किया जागरूक

https://www.youtube.com/watch?v=QW9kbA__mRQ&feature=youtu.be

  • जागरूकता रैली में बच्चों हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थीं।
  • इसका उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को अभियान के तहत हिंसा, महिला हिंसा तथा महिला हिंसा के प्रकार अदि विषय में जागरूक करना तथा उनसे जुड़े कानूनों की जानकारी देना था।
  • इसके माध्यम से महिला हिंसा के प्रारूप और हिसा के शारीरिक, मौखिक, मानसिक और आर्थिक प्रकारों को समझाने का प्रयास किया।
  • इसके अलावा यौनिक हिंसा व महिलाओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर बने कानून व धाराओं की पीपीटी दिखाकर छात्राओं को इन कानूनों से अवगत कराया और उनको प्रयोग करने की जानकारी दी गई।
  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग/महिला सम्मान प्रकोष्ठ की पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल, एड्स एक्सन कमेटी की मनीषा भाटिया एवं लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राकेश द्विवेदी ने शिरकत की।
  • महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उपमा चतुर्वेदी ने सुतापा सान्याल सहित अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
  • वहीं सेंट जेवियर्स में फिक्की चीफ यूपी अमित गुप्ता एवं पूर्व डीजीपी एसआर दादापुरी ने फीता काटकर रैली का शुभारम्भ किया था।

[/nextpage]

 

[ultimate_gallery id=”35441″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें