आईएएस अनुराग तिवारी की मौत की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पायी थी कि गुरुवार दोपहर दिनदहाड़े हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके सनसनी मचा दी। पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया वहीं गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
स्टैंड के विवाद में मारी गई गोली
- मूलरूप से देवरिया जिले का निवासी कामेश्वर उर्फ भानू प्रताप सिंह (25) इंदिरानगर के तकरोही में रहते हैं।
- वह मिट्टी ठेकेदारी का काम करते हैं।
- गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे वह अपनी अमेज गाड़ी से बी-ब्लॉक निवासी अपने कर्मचारी मनीष को लेकर किसी काम से गोमतीनगर की तरफ जा रहे थे।
- मनीष ने बताया कि उनकी गाड़ी वेव सिनेमा के आगे जाकर गोमतीनगर ओवर ब्रिज पर चढ़ी ही थी कि पीछे से दो स्कोर्पियो, एक एक्सयूवी और एक सफारी आयी।
- इनमें से एक सफेद स्कोर्पियो (यूपी 51एई 0777) ने ओवरटेक किया और गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी।
- स्कोर्पियो सवार ने ड्राइविंग सीट का दरवाजा खुलवाया और खुलवाते ही भानू पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
- जल्दबाजी में गोली भानू के पैर में जांघ पर लगी।
- इसके बाद हमलावर अपनी स्कोर्पियो वहीं छोड़ पीछे से आ रही गाड़ियों में वैठकर फरार हो गया।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भानू को घायल अवस्था मे पुलिस ने लोहिया पहुंचाया जहां उसका ईलाज जारी है।
- पीड़ित भानू ने बताया कि उस पर फायरिंग करने वाले राजा अफजल खान, अल्ताफ व परितोष त्रिपाठी अपने दर्जनों साथियों के साथ कार से आये थे।
- सीओ गोमतीनगर सत्यसेन ने बताया कि घटनास्थल पर मिली स्कोर्पियो बस्ती निवासी किसीं विश्वजीत के नाम रजिस्टर्ड है।
- जिसके माध्यम से मालिक से बातचीत के प्रयास किये जा रहे है।
- घटना के पीछे आपसी रंजिश जैसा मामला भी प्रकाश में आ रहा है।
- फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
- स्थानीय सूत्रों की माने तो भानू ठेकेदारी के अलावा पॉलिटेक्निक चौराहे पर प्राइवेट बसों का स्टैंड चलाता है।
- बताया जा रहा है इस स्टैंड को चलाने के लिए अफजल की भी नजर है और पूर्व में वही इस स्टैंड को चलाता था।
- इस स्टैंड के ठेके को लेकर पूर्व में भी भानू का विवाद हो चुका है।
- आशंका जताई जा रही है कि इसी स्टैंड के विवाद में ही भानू को गोली मारी गई।
- स्थानीय लोगों की मानें तो हमलावरों ने छह या सात राउंड फायरिंग की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#crime in lucknow
#divisive
#lucknow me yuvak ko mari gai goli
#Lucknow Police
#man shot in vibhuti khand lucknow
#photo
#shoot the youth
#shot on foot
#UP Police
#vibhutikhand me yuvak ko goli mari
#Video
#पैर में लगी गोली
#फोटो
#युवक को गोली मारी
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
#लखनऊ में अपराध
#विभूतिखंड
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.