यूपी के कानपुर जिले के चौबेपुर थाना (chaubepur thana) क्षेत्र में तालाब में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव पड़ा होने की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और शव की शिनाख्त राजनारायण के रूप में की।

सेतु निगम की परियोजनाओं में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार!

  • राजनारायण के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुयी तो घर में कोहराम मच गया।
  • मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोलिंग मिल मालिक पर ह्त्या करने का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा काटा।
  • मृतक के परिजन शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने की कोशिश करने लगे जिसकी वजह से पुलिस और ग्रामीणों में जमकर धक्का मुक्की हुयी।
  • काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लखनऊ में बनेगा यूपी का पहला मदर मिल्क बैंक!

रोलिंग मिल पर हत्या का आरोप

  • जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीटी हवेली गांव के रहने वाले राजनारायण रघुबीर रोलिंग मिल में कर्मचारी थे।
  • मृतक के बेटे हेमंत ने बताया कि सोमवार शाम को फैक्ट्री मालिक रमेश ने फोन करके राजनारायण को फैक्ट्री में बुलाया उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचे।

वीडियो: बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सरकार से मांगी नौकरी!

  • सुबह तक जब राजनारायण घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश करनी शुरू दी।
  • काफी देर बाद ग्रामीणों ने तालाब में शव पड़े होने की सूचना दी।
  • मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त राजनारायण के रूप में कर ली।
  • राजनारायण के शव पर काफी चोटों के निशान थे जिसपर परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर ह्त्या का आरोप लगाते हुये शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

याकूब की अवैध मीट फैक्ट्री के सामने MDA ने टेके घुटने!

पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

  • जाम और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयाश किया।
  • जिसके चलते ग्रामीणों और पुलिस में जमकर धक्का मुक्की हुयी।
  • मृतक राजनारायण शव को लेकर रोलिंग मिल जाने लगे जिस पर पुलिस और ग्रामीणों में शव को छीनने की होड़ लगी रही।

आज से गैस एजेंसियों में पड़ेगा छापा!

  • मौके पर पहुंचे एसडीएम बिल्हौर विनीत कुमार ने परिजनों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
  • एसडीएम ने बताया कि मृतक के परिजन शव को लेकर फैक्ट्री के बाहर बैठे हुये थे, उनसे बातचीत कर शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
  • मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
  • पुलिस (chaubepur thana) का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

34 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, गाजे बाजे के साथ हुई विदाई!

गोमती नदी में कूद रहे युवक की सिपाहियों ने बचाई जान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें