आये दिन पुलिस कमजोर होती जा रही है। ऊंची पहुंच (young man slapped) वाले लोगों के सामने की बात हो या अराजक तत्वों के सामने की बात हो। बात सत्ता पक्ष के नेताओं की हो या फिर काले कोट में घूमते कथित वकीलों की। लखनऊ पुलिस को हर जगह बैकफुट पर देखा जा रहा हैं।

लखीमपुर में आदमखोर बाघ ने किसान को बनाया निवाला

  • लखनऊ पुलिस की मजबूरी का एक और ताजा मामला प्रकाश में आ गया है।
  • रविवार को जब एक शराबी ने कोतवाली के अंदर दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया और यही नहीं इसके अलावा उसने सरे चौराहे शराब के नशे में तांडव भी काटा और आने जाने वाले वाहनों पर पथराव संग अभद्रता की।
  • लेकिन इतना सब हो जाने के बावजूद पुलिस ने उसका महज पुलिस 34 एक्ट में चालान करके मुचलके पर छोड़ दिया।

इसने कई महिलाओं को अश्लील कॉल एवं भेजे थे मैसेज

नशे में धुत्त होकर काट रहा था तांडव

  • दरसल रविवार को चिनहट इलाके के देवा रोड मटियारी चौराहे पर एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर तांडव काट रहा था।
  • आने जाने वाले वाहनों पर पत्थर फेंकता तो वहां मौजूद लोगों से अभद्रता करता।
  • घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची और थाने ले गयी थी।
  • हालांकि जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो शराबी युवक पुलिस पर भी भारी पड़ने लग गया था।
  • लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद शराबी की घेराबंदी करके शराबी को थाने ले जाया जा सका।
  • शराबी की पहचान रवी सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी सूर्य विहार कॉलोनी के रूप में हुई थी।

मौसा कहकर पैर छुए और 10000 नगद ले उड़े टप्पेबाज

  • रवी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जबकि उसके पिता सेवानिवृत्त एसडीओ है।
  • यह शराबी जब रविवार को चिनहट कोतवाली लाया गया तो वहां खुद को इंजीनियर बोलते हुए पुलिस कर्मचारियों से भी अभद्रता कर रहा था।
  • अंग्रेजी में चिल्लाकर चिल्लाकर पुलिस कर्मियों से खींचतान करने लगा तो कोतवाली में मौजूद दारोगा गुलाब चंद ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी रवी ने पूरे स्टाफ के सामने कोतवाली कार्यालय में ही दारोगा गुलाब चन्द्र को भी थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
  • जमकर उपद्रव काटने वाले रवी को सोमवार को पुलिस एक्ट 34 की कार्रवाई करते हुए मुचलका भरवाकर पुलिस ने थाने से ही छोड़ दिया और उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।
  • इस पूरे मामले में सोचने वाली बात है कि (young man slapped) लखनऊ पुलिस इतनी मजबूर है कि वह अपने ही दारोगा की नही है तो आम जनमानस की कैसे होगी।

लोहिया अस्पताल मामले में तीन गिरफ्तार, एक फरार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें