राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बिजली विभाग में कार्यरत संविदाकर्मचारी ने प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला (youth commits suicide) समाप्त कर ली। उसका शव संदिग्ध परिस्तिथियों में पंखे से चादर के सहारे लटका देख घरवालों के होश उड़ गए।
ईडी नए सिरे से करेगा NRHM में हुई जांचों की जांच!
- इसकी सूचना घरवालों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस को मौके से एक सुसाईड नोट नहीं मिला है।
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
सहारनपुर में मुर्गे ने की चोंच मारकर मासूम की हत्या!
20 अप्रैल को की थी शादी
- जानकारी के मुताबिक, 14/76 उदयगंज बरफखाना हुसैनगंज में रहने वाले आकाश गौतम (27) पुत्र स्व. ओम प्रकाश ने अपने मोहल्ले के मकान संख्या 14/149 में रहने वाली अनन्य सोनकर पुत्री मनोज सोनकर के साथ पिछली 20 अप्रैल 2017 को आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार घरवालों को बिना बताये शादी की थी।
- शादी के बाद से दोनों सही सलामत रह रहे थे।
ईडी नए सिरे से करेगा NRHM में हुई जांचों की जांच!
- आकाश के भाई रमन कुमार गौतम ने बताया कि लड़की उसी के साथ शादी करना चाहती थी लेकिन उसके घरवाले तैयार नहीं थे।
- आज कोर्ट से शादी का प्रमाणपत्र मिलने वाला था।
- इसे लेने के लिए उसका भाई गया था।
सहारनपुर में मुर्गे ने की चोंच मारकर मासूम की हत्या!
- आरोप है कि रास्ते में लड़की के घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी।
- इससे क्षुब्ध होकर वह घर में आया और कमरे के अंदर चादर के सहारे पंखे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
- घर में मृतक की मां जब कमरे में गईं तो उनके होश उड़ गए।
तेल चोरी के बाद 29 पंप संचालकों पर FIR, 8 से वसूला गया जुर्माना!
- चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को फांसी से उतरवाया और पीएम के लिए भेज दिया।
- पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
- थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
यूपी में आईएएस अधिकारियों के स्थान्तरण पर रोक!
https://youtu.be/5EVHvcbPjT8
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#contractual staff
#hanging
#husainganj me yuvak ne ki atmhatya
#Hussainganj police station
#Husseinganj
#love affair
#Love Marriage
#Lucknow Police
#power department
#prem prasang me atmhatya
#Suicide
#suicides
#Youth
#youth commits suicide in hussainganj lucknow
#yuvak ne ki khudkushi
#आत्महत्या
#प्रेम प्रसंग
#फांसी
#बिजली विभाग
#युवक
#लखनऊ पुलिस
#लव मैरिज
#संविदाकर्मचारी
#सुसाइड
#हुसैनगंज
#हुसैनगंज थाना
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.