राजधानी के हसनगंज (youth lady sp leader) इलाके में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले दिनों जिन सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाकर बवाल काटा था, इन छात्रों-छात्राओं को जेल भी भेजा गया था।

शिक्षक ने छात्र को बेंच पर पटका, दो छात्राएं हुईं बेहोश

  • लेकिन जमानत पर छूटे इन छोटभैये नेताओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि ये आये दिन कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं।
  • ताजा मामला ये है कि इस बार मेस बंद होने के कारण प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नेताओं के साथ एलयू के वीसी कार्यालय का घेराव किया।
  • हंगामे की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला सपा नेता ने हसनगंज इंस्पेक्टर पीके झा की वर्दी पर हाथ डाल दिया।
  • इतना ही नहीं उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की।
  • हंगामा कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की।

बरेली: सोते समय परिवार के 7 लोगों पर तेजाब से हमला

सीसीटीवी कैमरे की रेकॉर्डिंग वाला डीवीआर उठा ले गए

  • बता दें कि (youth lady sp leader) लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार रात ढाई बजे कुछ लोग सेंट्रल मेस का दरवाजा तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की रेकॉर्डिंग करने वाला डीवीआर उठा ले गए।
  • इस वजह से शनिवार को मेस संचालक ने दोपहर में मेस बंद कर दी।
  • सुबह का नाश्ता देने के बाद जब दोपहर में छात्र खाना खाने पहुंचे तो मेस संचालक ने खाना देने से मना कर दिया।
  • इस पर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
  • एक बजे तक मेस पर प्रदर्शन करने के बाद छात्र वीसी आवास का घेराव करने के लिए पहुंच गए।
  • शाम चार बजे तक प्रदर्शन चलता रहा।
  • इस दौरान रोड भी जाम की गई।
  • वीसी से वार्ता और मेस चलने का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
  • इस प्रदर्शन के दौरान महिला नेता ने बीच सड़क पर थानेदार के साथ अभद्रता की।
  • इतना ही नहीं उनके साथ धक्का-मुक्की के साथ वर्दी नोच ली।
  • प्रदर्शनकारियों द्वारा वर्दी पर हाथ डालने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

वीडियो: विवाहिता ने नदी में लगाई छलांग, युवक ने बचाया

मेस के गेट पर तैनात होंगे 5 गार्ड

  • वीसी प्रो. एसपी सिंह से छात्र प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की।
  • उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए मेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
  • अब मेस के गेट पर 5 गार्ड तैनात होंगे जबकि मेस की बाउंड्री पर तार लगाए जाएंगे।
  • मेस के आस पास फ्लड लाइट लगेंगी। कुछ दिन तक मेस में पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
  • इसके अलावा 5 छात्र और एक प्रोवोस्ट की छह कमिटी होगी।
  • एक कमिटी दोपहर में और एक शाम को मेस में रहेगी जो इसकी निगरानी करेगी।
  • मेस में लगभग दो घंटे तक हंगामा चला लेकिन कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा।
  • इसके बाद छात्र घेराव करने पहुंचे, अगर छात्रों को वहां रोक लिया जाता तो मामला इतना न बढ़ता।

लखनऊ: मोहनलालगंज में बीए की छात्रा से बंधक बनाकर गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो

सीएम को दिखाए थे काले झंडे

  • बता दें कि जून के महीने में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम को काले झंडे दिखाने वाले छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
  • इस दौरान पुलिस ने इन उपद्रवी छात्रों पर धारा 147: दंगा करना, धारा 341: ग़लत तरीके से रोकना, धारा 332: जान बूझकर जनता के सेवक को काम करने से रोकना, धारा 504: जानबूझकर अपमान जिसका मकसद शांति को भंग करना, धारा 506: आपराधिक धमकी, धारा 353: जनता के सेवक को उनके काम करने से रोकना के तहत कार्रवाई की गई थी।
  • फिर भी इनके (youth lady sp leader) हौसले इतने बुलंद हैं कि ये चाहे जिस पर हाथ डाल बैठते हैं।

वीडियो: छात्रा ने सुनाई गैंगरेप की दर्द भरी कहानी

लखनऊ: खूबसूरत लड़की को देखने के चक्कर में बस पलटी, कई घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें