15 अगस्त 2017 को भारत अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस(71st Independence Day) मना रहा है. ज्ञातव्य हो कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को सभी मदरसो में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान गाये जाने के निर्देश दिए थे. साथ ही, कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराकर शासन को भेजने के भी आदेश दिए गए थे. इस दौरान राजधानी के ऐशबाग स्थित लखनऊ के प्रसिद्ध फरंगी महल मदरसे में मदरसे के प्रमुख मौलाना खालिद रशीद ने ध्वजारोहण किया.

ध्वजारोहण के साथ ही मदरसे के बच्चों ने राष्ट्रगान और सारे जहां से अच्छा भी गाया. इस दौरान कार्यक्रम क दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी वीडियोग्राफी नहीं कराई गई.
मदरसे में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई है-मौलाना खालिद रशीद
- वीडियोग्राफी को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से भी बात की गई.
- मौलाना ने बताया कि मदरसे में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई है.
- हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा कि हम इसे किसी को देना जरूरी नही समझते.
ये भी पढ़ें :राष्ट्रगान की गूँज से गुलज़ार हुआ मदरसा मोहिसिनुल उलूम!
- उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ मांग है तो सभी से वीडियो रिकॉर्डिंग ली जाए.
- केवल मदरसों की ही रिकॉर्डिंग नहीं होनी चाहिए बल्कि सभी जगहों की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए.
- उन्होंने कहा कि यहां राष्ट्रगान गाया गया है और हमेशा गाया जाता है.
- सरकार से अनुदान मिलने की बात जहां तक आती है तो वो सरकार हमे ही नही कई शिक्षण संस्थानों को देती है.
ट्रिपल तलाक हमारी कौम का अंदरूनी मामला है-
- इस दौरान पीएम मोदी द्वारा उठाये गए ट्रिपल तलाक के मामले पर भी मौलाना से सवाल किया गया.
ये भी पढ़ें :पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद नहीं गाया गया राष्ट्रगान!
- इस पर मौलाना ने कहा कि यह हमारा और यह हमारी कौम का अंदरूनी मामला है.
- इसमें हम नहीं समझते कि किसी को भी दखल देना चाहिए.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दिखी वन्दे मातरम से दूरी-
- कार्यक्रम के दौरान बच्चे ने वन्देमातरम से दूरी बनाये रखी.
- वही मदरसे मे मौजूद बच्चों से जब पुछा गया कि आपने वंदे मातरम क्यों नहीं गया तो बच्चे का जवाब कुछ यू था.
ये भी पढ़ें :तस्वीरें: लखनऊ के स्कूलों में जन्माष्टमी और आज़ादी का जश्न!
- मदरसे के छात्र मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वन्देमातरम हमारी शरीयत के खिलाफ है.
- हम लोग वहीं करेंगे जो हमारे बड़े बुजुर्ग और शरीयत कहती है.
- यही कारण है जो हमने वंदे मातरम नहीं गाया.
फरंगी महल के साथ नदवा में भी मनाया गया आज़ादी का जश्न-
- एक तरफ जहाँ ऐशबाग ईदगाह स्थित फरंगी महल मदरसे में आज़ादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
- वहीँ लखनऊ में नदवा कॉलेज भी आज़ादी के जश्न में सराबोर नज़र आया.
- नद्वे में भी छात्रों ने तिरंगा फहराया कर आज़ादी का जश्न मनाया.