उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। विद्या बालन पहले केंद्र सरकार की घर-घर शौचालय मुहिम का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता कोई नया नहीं:

  • बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता कोई नया नहीं है।
  • फिर चाहे कंगन रनाउत का स्वच्छ भारत अभियान का विज्ञापन हो या अमिताभ का पल्स पोलियो अभियान।
  • सेलेब्रिटी इंडोर्समेंट ना सिर्फ किसी अभियान को सफल बनाने में मदद करता है, बल्कि जनता के बीच जागरूकता फ़ैलाने में भी ख़ासा मददगार होता है।
  • विद्या बालन आने वाले तीन महीनों में यूपी में बिताएंगी।
  • साथ ही योजना के लिए फिल्म भी शूट करेंगी।

सीएम अखिलेश ने खेला चुनावी दांव:

  • 2017 के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना दांव खेल दिया है।
  • जिसके तहत विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
  • जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री जल्द ही करेंगे।
  • गौरतलब है कि, अखिलेश यादव समाजवादी पेंशन योजना को दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा की योजना बताते हैं।
  • जिससे यूपी में करीब 42 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
  • वहीँ विद्या बालन की घरेलू महिला वाली छवि इस योजना के लिए एकदम फिट है।
  • विद्या बालन इससे पहले स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हैं।
  • जिसमें उनकी घरेलू महिला वाली छवि योजना को काफी लाभान्वित किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें