Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ मेट्रो राजधानी की शान हैः विजय गोयल

Vijay Goel says Lucknow Metro is the pride of capital

Vijay Goel says Lucknow Metro is the pride of capital

LMRC और NHAI अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बैठक की। इस दौरान मेट्रो निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि लखनऊ मेट्रो राजधानी की शान है। 2-2 बोगियां मेट्रो में और जोड़ी जाएंगी। केंद्र सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रही है। इस दौरान रिंग रोड निर्माण को लेकर भी अधिकारियों से बात की।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=cRKoe3YOElQ” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/04/Untitled-10-copy-1.jpg” controls=”true” autoplay=”false” loop=”false” muted=”false” ytcontrol=”false”][/hvp-video]

विजय गोयल ने कहा-

यूटिलिटी शिफ्टिंग, हाई पावर लाइन शिफ्टिंग में समस्या।

भूमि अधिग्रहण में भी समस्या है।

80 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण के बाद ही प्रोजेक्ट अवार्ड होता है नियमत।

1 साल में यूपी में प्रोजेक्ट निर्माण में समय और लागत दोनों में कमी आई है।

CJI के खिलाफ महाभियोग मामले पर गोयल का बयान कहा संविधान में जिसको जो अधिकार वो कर सकता है।

कांग्रेस जब लगातार चुनाव हारती है तो कहती हैं, EVM खराब है और जब जीतते हैं तो ज़िक्र नहीं करते।

कांग्रेस के मनमुताबिक फैसले आएं तो उन्हीं अदालतें ठीक लगती हैं।

पब्लिसिटी और राजनीतिक लाभ के लिए संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः 2011 शिक्षक नियुक्ति: कोर्ट ने सरकार को 6 हफ्तों में मौलिक नियुक्ति के दिए आदेश

ये भी पढ़ेंः जयमाल के दौरान प्रेमी ने किया दुल्हन को प्रपोज, दूल्हे ने किया शादी से इंकार

Related posts

सीएम योगी का बयान- गोरखपुर उपचुनाव की जनसभाओं में निकलने के पहले गोरखनाथ मंदिर में कहा कि गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा प्रचण्‍ड बहुमत से जीतेगी. हमारे पास केन्‍द्र में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सरकार की उप‍लब्धियों और 11 महीनों के दौरान प्रदेश्‍ा के अंदर गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के कल्‍याण के लिए जो कार्यक्रम हमलोगों ने किए थे, ये सब उप‍लब्धियां हैं. इनको लेकर हम लोग जनता के सामने हैं. उत्‍तर प्रदेश का मतदाता बड़ा जागरूक मतदाता है. उसने वंशवाद और जातिवाद की राजनीति को एक सिरे से खारिज किया है. इस सौदेबाजी और अवसरवादी गठबंधन को वो अच्‍छी तरह से समझता है. इसलिए वो जानता है कि ये गठबंधन विकास विरोधी है. भ्रष्टाचार, अलगाववाद और अराजकता को बढ़ावा देने वाला है. इसलिए वो किसी भी प्रकार के नकारात्‍मक ताकत को एक सिरे से खारिज करेगा. इसीलिए हमलोग आश्‍वस्‍त हैं. पार्टी की स्थिति बहुत साउंड है. केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां हमारे साथ में हैं. हमलोग भारी और प्रचण्‍ड बहुमत से जीतेंगे. मूर्ति तोड़े जाने के सिलसिले पर उन्‍होंने कहा कि ये हमलोगों ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया है. प्रदेश में किसी को भी किसी की भावना के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी. इस प्रकार की नकारात्‍मक राजनीति को किसी भी स्थिति में कहीं से भी प्रश्रय नहीं दिया जाएगा. प्रदेश में शांति है और इस प्रकार की कोई भी घटना स्‍वीकार नहीं होगी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ: डॉयल 100 के दारोगा ने खुद को गोली से उड़ाया, सरकारी आवास में मिला शव

Sudhir Kumar
7 years ago

सीएम के काफिले पर हमला करने वाले आरोपी छात्रों की पेशी आज.

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version