भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार होने वाले उद्योगपति विजय माल्या को बैंक द्वारा दिये गये लोन का गारण्टर पीलीभीत का एक किसान है। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई स्थित रीजनल कार्यालय के निर्देश पर जिले के बड़ौदा बैंक ने किसान के दो खाते सीज कर दिये हैं।
  • पीलीभीत जिले के बिलसंडा ब्लाक में खजूरिया नवीराम गांव निवासी छोटे से किसान मनमोहन सिंह को माल्या के लोन का गारण्टर बताया गया है।
  • बैंक ने मनमोहन सिंह के दो खातों को सीज कर दिया है, जिसमें से एक में 12 हजार एवं दूसरे खाते में 4 हजार रूपये हैं।
  • हैरान करने वाली बात यह है कि उसे पता ही नहीं है कि कब वह माल्या का गारण्टर बनाया गया।
  • यहां तक की यह गरीब किसान तो माल्या को जानता तक नहीं है। लेकिन अब वह बैंक के चक्कर काटने को मजबूर है।
  • मनमोहन सिंह के दो बैंक खाते जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा की नांद शाखा में खुले हुए हैं।
  • इससे पहले बैंक की रीजनल शाखा ने पीलीभीत जिले की नांद शाखा को ई-मेल भेजकर मनमोहन सिंह को माल्या के लिए हुए लोन का गारण्टर बताते हुए उसके खाते सीज करने के निर्देश दिये।
  • नांद शाखा के मैनेजर ने संदेह होने पर नाम और पते की पुष्टि करने के लिए रिजनल कार्यालय में ई-मेल भेजा, लेकिन वहां से इस सम्बंध में कोई जवाब नहीं आया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें