पुलिस एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश ने कोर्ट में किया सरेंडर।

पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। पिछले हफ्ते दीप प्रकाश के लखनऊ स्थित घर पर कुर्की भी हुई थी।

उसने कुर्की से पहले भी सरेंडर की कोशिश की थी। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर अब पूछताछ करेगी।

दीप प्रकाश 19 दिसंबर को भी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचा था लेकिन पुलिस को पता चल गया था जिसकी वजह से वह फिर फरार हो गया था। दीप प्रकाश पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उस पर लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में जालसाजी समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।

इसके पहले मंगलवार को विकास दुबे के कुछ और नजदीकी लोगों के असलहों के लाइसेंस जिलाधिकारी की कोर्ट में सुनवाई के बाद निरस्त कर दिए गए। अंजलि दुबे, बाबू सिंह, अखिलेश कुमार उर्फ छोटे शुक्ला और रामचंद्र का लाइसेंस निरस्त हुआ है। इससे पहले भी विकास दुबे से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोगों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें