ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया राशन न देने का आरोप

मथुरा –

बरसाना के समीपवर्ती गांव ब्रिजबारी के राशन डीलर पर ग्रामीणों ने राशन न देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार क्षराशन डीलर भगवत प्रसाद कई महीनों से जनता को गुमराह कर राशन को डकार रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में राशन डीलर के खिलाफ काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया की राशन डीलर पिछले कई महीनों से किसी को राशन नहीं देता और किसी को देता है तो उसकी यूनिट में से राशन काट रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर से बात करने पर वह गाली गलौज कर उन्हें वहां से भगा देता है और कहता है कि उन्हें राशन नहीं मिलेगा। ब्रिजबारी गांव के राशन डीलर के अंतर्गत लोधौली और बृजवारी 2 गांव आते हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि होली से पहले महीने में दो बार राशन मिलता था। लेकिन इस राशन डीलर ने पूरा राशन नहीं दिया राशन डीलर की दबंगई से जनता काफी परेशान हो रही है और कई दिनों से राशन डीलर पास लोग चक्कर काट काट रहे हैं।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें