राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के क्षेत्राधिकारी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए लेकिन उन्हें और उनके साथ कर्मचारियों को चोटें आईं हैं। हमले की सूचना उन्होंने 100 नंबर डॉयल कर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

क्या है पूरा मामला

  • पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर को बीएसएनएल के क्षेत्राधिकारी शिव पूजन सिंह क्षेत्र में टॉवरों की चेकिंग कर रहे थे।
  • वह गांव में लगे टॉवर को चेक करके कर्मचारियों के साथ लौट रहे थे तभी अचानक ग्रामीणों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
  • पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों का कहना है कि टॉवर पर लगे कर्मचारी को हटा दिया था इससे ग्रामीण आक्रोशित थे।
  • फिलहाल मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें