सांसद द्वारा गोद लिए जाने के बाद भी ग्रामीणों को नही मिल पा रही विशेष सुविधाएँ

मिठौरा ब्लाक क्षेत्र का सांसद आदर्श ग्राम सिर्फ नाम के लिए ही आदर्श है, ग्रामीणों को कोई विशेष सुविधा आज तक नहीं मिल सकी।   ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार ने सड़क मरम्मत कार्य ग्राम बड़हरामीर और बौलिया राजा दोनों से तरफ से करवाया और बीच में लगभग एक किलोमीटर सड़क बिना मरम्मत के ही छोड़ दिया । महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी द्वारा गोद लिए मिठौरा ब्लाक का जाने हाल। क्षेत्र के ग्राम बड़हरामीर की सड़क मरम्मत होने के चार महीने बाद ही फिर जगह-जगह उखड़कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।

  • भ्रष्टाचार के मसाले से बनी सड़क से लोगों का चलना दूर होता जा रहा है।
  • प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद आदर्श ग्राम की सड़क बौलिया राजा तक गड्ढा मुक्त बनाने का कार्य किया गया।
  • लेकिन वह भी आधा अधूरा।
ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने के लिए टूटी सड़क से ही करनी पड़ रही यात्रा

ग्रामीण प्रमोद कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, संदीप पटेल, विमलेस, रामकिशोर, रामनिवास प्रजापति, चंद्रमणि, रामसमुझ आर्य, उमेशचंद व अवनीश का कहना है  कि सड़क मरम्मत के कार्य में काफी अनियमितता बरती गई।  सड़क टूटने के चलते एक बार फिर ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने के लिए टूटी सड़क से ही यात्रा करना पड़ रहा है।   लिहाजा चार माह में सड़क से गिट्टियां उखड़ने लगी हैं।

  • जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें