- जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के तियरा गांव में पशु तस्कर मवेशियों को बेखौफ होकर वाहनों मे लादकर उठा ले जाते हैं।
- विगत दिनों पहले दयाराम खरवार, देवराज सिंह और सीताराम यादव की कीमती भैंसो को रात को पिकप सवार आधा दर्जन पशु तस्कर लेकर फरार हो गए थे.
- आक्रोशित ग्रामीणों ने कई दिनों से पशु तस्करों की तलाश में रात्रि को पहरा देना शुरू किया दिया.
- बीती रात लगभग 2 बजे जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी की तस्करों की पिकप आई है लोगों ने रोड़ पर दो किमी तक जगह-जगह बैरियर लगा दिए.
- बटाऊबीर की तरफ से एक पिकअप यूपी ६२ एटी ७१५६ आई और एक बैरियर तोड़ते हुए सिंगरामऊ की तरफ भागने लगी जहां ग्रामीणों ने गांव के बीच बैदीकापुरवा में रोड पर एक पेड़ रक्खा था.
- लोगों ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह और स्पीड से भागने लगा तभी पिकप पेड़ से जा भिड़ी, जिसमें सवार चार लोग मौके से फरार हो गए.
- ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा और तलाशी ली तो पिकअप वैन के अंदर पत्थर, चाकू, रस्सी, राड रखा था.
- आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर पुलिस को सूचना दी.
- चालक ने अपना नाम मोहम्मद आजम निवासी खेतासराय बताया, जिसे पुलिस ने बदलापुर थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई की।
- गांव के लोगों ने चालक सहित चार अन्य आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर देकर चोरी हुई भैंसें की बरामदगी कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इनपुट- संवाददाता तनमय बरनवाल
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]