Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- में सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।

मथुरा- में सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।

मथुरा- में सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।

मथुरा-

थाना जैत क्षेत्र में सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया । पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

जैत थाना के कस्बा चौमुहां में करीब दो माह पूर्व एक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ आया और गौतम एजुकेशन नाम से संस्था का हवाला देते हुए भोले भाले सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फसाकर लाखों रुपये की ठगी कर ली । ग्रामीणों ने बताया कि अपने आप को संस्था का एमडी बताने वाले हर्षवर्धन गौतम ने महिलाओं को पेंशन दिलाने के नाम पर 1100 रुपए, बेटी की शादी में 51000 रुपये दिलाने के बहाने 5100 रुपये, महिलाओं को सिलाई मशीन और अन्य सामान दिलाने को 1100 रुपये एवं छात्रों को छात्रवृत्ति का फार्म भरवाने के लिए 100 रुपये जमा कराए गए । बताया कि इन सभी योजनाओं का लाभ 10 से 15 दिन में दिलाने के बहाने उनसे रुपये लिये । जाल साज ने ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए एक दो लोगों को सिलाई मशीन एवं उनके खाते में पेंशन की पहली किस्त भी डलवा दी । जिसे देखकर लोग इससे जुड़ते चले गए । वहीं जब दो माह तक लोगों को पेंशन,सिलाई मशीन,छात्रवृत्ति और बेटी की शादी करने के लिए पैसा नहीं मिला तो उन्होंने हर्षवर्धन गौतम से अपने पैसे को तकादा शुरू कर दिया । हर्षवर्धन लोगों को एक दो दिन में योजनाओं का लाभ दिलाए जाने का बहाना बनाकर टहलाता रहा । रविवार को हर्षवर्धन गौतम के पिता श्रीपाल सिंह गौतम अचानक अपने बेटे की करतूत जानने चौमुहां पहुचें और ठगी का शिकार हुए लोगों से मिलकर उन्हें पूरा माजरा बताया जिसे सुनकर ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई । कस्बा के लोगों ने बहाना बनाकर हर्षवर्धन को चौमुहां बुलाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया । भक्तिवेदांत गुरुकुल पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ठग हर्षवर्धन गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में फार्म,आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी मिली है । जानकारी करने पर पता लगा है कि हर्षवर्धन गौतम के खिलाफ थाना सूरजकुंड फरीदाबाद में भी इसी तरह से जालसाजी किए जाने का मुकदमा दर्ज है । हरियाणा पुलिस को भी बुलाया गया है । ग्रामीणों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

Report – Jay

Related posts

यह 12 तारीखें पड़ीं थीं सपा पर भारी!

Sudhir Kumar
8 years ago

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के वाच टावरों को जल्द वायरलेस से जोड़ा जायेगा!

Mohammad Zahid
7 years ago

मेरठ में माँ-बेटी के हत्याकांड का मामला, गंगासागर कॉलोनी से 2 लोग हिरासत में लिए गए, जेल में बंद सुबीर ने करायी माँ-बेटे की हत्या, सौबीर ने प्रधानी चुनाव की रंजिश में कई थी नरेंद्र की हत्या पहले नरेंद्र, अब उसके बेटे और पत्नी को मार डाला, नरेंद्र केस में बेटा भोलू और उसकी पत्नी कंचन है गवाह, दोहरे मर्डर केस में पुलिस का ज़मीनी नेटवर्क फेल, हथियार लहराते फरार हुए बदमाशों की नहीं थी सूचना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version