अर्जुनगंज के पास निगोहां के दयालपुर गांव में बीच रास्ते पर रविवार की शाम एलटी लाइन का तार टूट गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी लेकिन बावजूद इसके शिकायत का किसी ने संज्ञान नहीं लिया और ना ही तार टूटने के बाद लाइन ही बंद की गयी। ऐसे में रविवार को ही गांव के दो जानवर इसी की चपेट में आने से झुलस गए इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों ने किया हंगामा

  • दयालपुर गांव में बीच रास्ते पर रविवार की शाम एलटी लाइन का तार टूट गया।
  • ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी लाइन बंद नहीं की गई।
  • जिसके चलते दो जानवर लाइन में चालू करंट की चपेट में आने से झुलस गए।
  • बावजूद इसके जब तार नहीं जोड़ा गया तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
  • ग्रामीणों के हंगामें की सूचना अधिकारियों को मिली तब जाकर टूटा तार जोड़ा जा सका।
  • वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने लाइनमन पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है।
  • दयालपुर गांव के बिजली उपभोक्ता रमेश,मिलन, रामकुमार,शिवपत ने मामले की जानकारी दी।
  • उन्होंने बताया कि सुरेंद्र के घर की बीच आम रास्ते पर एलटी लाइन का तार टूट कर अचानक गिर गया।
  • इस पर इसकी सूचना इलाके के लाइनमैन महेश को फोन पर दी गई।
  • इस पर लाइन मैन ने अभी आकर लाइन जोड़ने की बात कहकर फोन काट दिया।
  • शिकायत के बावजूद तार को नहीं जोड़ा गया तो ग्रामीणों ने लाइट बंद करने को कहा।
  • इस पर भी लाइन मैन ने इसकी सूचना सब स्टेशन पर दी न ही लाइट बंद करवाई।
  • जिसके चलते श्यामलाल व रामकुमार साहू के जानवर रास्ते मे पड़े तार की चपेट आने से झुलस गए।

ये भी पढ़ें : मांगों को लेकर कर्मचारी करेंगे प्रदेशव्यापी आंदोलन!

  • इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर अधिकारियों सूचना दी जिसके बाद तार जोड़ा गया।
  • जेई राजेश कुमार ने बताया की लाइनमैन ने तार टूटने की मुझे कोई सूचना नही दी।
  • रविवार को प्रधान की सूचना पर तार जुडवा दिया गया है।
  • ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन ने तार जोड़ने के लिये पैसो की मांग की।
  • इसके पहले भी फाल्ट ठीक करने पर लाइन मैन ग्रामीणों से पैसों की वसूली कर चुका है।

ये भी पढ़ें :अघोषित रूप से खुल गया गोमती बैराज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें