राजधानी हो या आस पास का इलाका बिजली कटौती की समस्या वैसे तो आम ही है। लेकिन कुछ इलाकों में बिजली कटौती का आलम ये है कि वहां रात दिन बिजली कटौती की जा रही है।अर्जुनगंज के करीब निगोहां निवासियों ने इस समस्या से तंग आकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र देकर बिजली आपूर्ति सही करने की मांग की है।

काम हो रहा प्रभावित

  • उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र को 18 घण्टे बिजली देने का दावा कर रही है।
  • लेकिन अगर हकीकत पर एक नज़र डालें तो वो इस दावे से बिलकुल जुदा है।
  • दावों के बाद भी कुछ इलाकों में लगातार 10 घंटे तक की अघोषित बिजली कटौती हो रही है।
  • इससे जहाँ जनता का काम प्रभावित हो रहा है वही बच्चों की पढाई पर भी असर पड रहा है।
  • ये ही वजह है की निगोहां इलाके में लगतार हो रही अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है।
  • ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री को पत्र देकर बिजली आपूर्ति सही देने की मांग की है।
  • ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक महीने से लगातार बिजली की अघोषित रात दिन कटौती हो रही है।

ये भी पढ़ें :बिना जानकारी एनडी तिवारी के नाम का प्लाट बेंचा!

  • जिसके चलते निगोहां सहित लगभग इलाके के 6 दर्जन गांव की आबादी को बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है।
  • वही लेसा के अधिकारियों की मनमानी के चलते वही निगोहा पावर हाउस से उपभोक्ताओं को मात्र 10 से 12 घण्टे ही बिजलीं मिल पा रही है।
  • नहुष ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष देवेश बाजपेयी ने बताया कि बिजली 18 घण्टे के बजाय उन्हें 12 घण्टे ही बिजली मिलती है।
  • जिसको लेकर उनकी टीम द्वारा ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र देकर 18 घण्टे बिजली सप्लाई की मांग की है।
  • वही अधिशाषी अभियंता आरके मिश्रा ने बताया की मैंने उच्चधिकारियों को कटौती के संबंध में लिखित जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें :तस्वीरें: समर्थकों ने कुछ ऐसे की अखिलेश के स्वागत की ‘तैयारी’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें