• उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग में व्याप्त भ्रस्टाचार और अनियमितता के चलते ग्रामीणों में आज उबाल आ गयालोगों के अंदर रोष इतना बढ़ गया था की उन्होंने बिजली विभाग की कई समस्याएं गिना डाली समय से बिजली न मिलना, ट्रांसफार्मर का फुक जाना या फिर समय से ट्रांसफार्मर नही लगना।
  • लोगों के अंदर इन सभी समस्याओं के कारण बिजली विभाग को लेकर गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है और फतेहपुर जिले के मुराइनटोला विद्युत उपकेंद्र में भीड़ अचानक से गुस्से से भर गई।
  • उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर लगे दो दिन नही हुए और जल गया।
  • लोगों ने आरोप लगाया कि मुराइंटोला मौहल्ले में बने विद्युत उपकेंद्र पर दो महीने से चक्कर लगा रहे हैं पर ना ही ट्रांसफार्मर मिल रहा है ना ही कोई सूचना जबकि कई लोगों को जिनका नंबर बाद में आना था उन्हें ट्रांसफार्मर मिल गया पर हमें नही मिल रहा है, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि विद्युत उपकेंद्र में पैसे देने पर ही ट्रांसफार्मर मिलता है।
  • सरकार ने 48 घंटे में ट्रांसफॉर्मर देने का वादा किया है पर यहां अधिकारी महीनों ट्रांसफॉर्मर नही देते हैं।
  • उपकेंद्र के एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत बहुत आरही है उनके ऊपर काम हो रहा है पर उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपो का खंडन किया। हालांकि लोगों ने एसडीओ को घेरे रखा और उनपर आरोप लगाते रहे।
  • पर वहां मौजूद अधिकतर लोगों द्वारा जेई अनिल कुमार पांडेय पर ही पैसे मॉगने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

इनपुट- संवाददाता धीरेन्द्र सिंह

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें