दलदल हो चुके तालाब में फंसे गोवंश को ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन से सकुशल निकाला

लखीमपुर खीरी जनपद से एक ऐसी घटना सामने आई है। जो शासन प्रशासन को शर्मसार देने वाली है। मितौली तहसील के अंतर्गत मैगलगंज गांव के बीचो-बीच देखरेख की आवाज में दलदल हो चुके तालाब में आए दिन कोई पशु एवं बच्चे फस जाते हैं। तालाब के ऊपर जामी घास के कारण अनजान व्यक्ति नहीं जान पाता यह तालाब है या मैदान तालाब के ऊपर जमी घास को देख कर आज एक गोवंश जैसे ही तालाब में घुसा जानलेवा दलदल होने के कारण काफी अंदर तक घुसता चला गया। तभी ग्रामीणों की नजर तालाब में फंसे गोवंश पर पड़ी।

  • ग्रामीणों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया।
  • लेकिन तालाब में घुसने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था।
  • वहां मौजूद हमीद नाम के युवक ने किसी तरीके से गोवंश के गले में रस्सी डालकर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला।
  • आलोक शुक्ला डब्बू और तरुण सिंह भी तालाब में गोवंश को निकालने में प्रमुख भूमिका निभाई।
  • कई बार घटना होने के बाद भी प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा।
  • ना ही तालाब की साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है।
  • गांव के बीचो-बीच तालाब होने के बावजूद भी प्रशासन शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
  • बताते चले पिछले दिनों एक छोटी बच्ची भी दलदल में फंस चुकी है ।
  • आए दिन जानवर दलदल हो चुके तालाब में फस जाते हैं।
  • गांव के बीचो-बीच है तालाब।
  • कई बार हो चुकी घटनाएं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें