चीतों की चहलकदमी से दहशत में ग्रामीण-सुबह दो चीतों को जाते हुए देखा गया
हरदोई।चीतों की चहलकदमी से दहशत में ग्रामीण,बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के हुंसेपुर करमाया गांव के ग्रामीण कर रहे चीते देखने की चर्चा,ग्रामीणों के मुताबिक सुबह गांव के पश्चिम खेतों में दो चीतों को जाते हुए देखा गया, चीतों को देखने के बाद वन विभाग को सूचना दी,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चीतों के पैरों के निशान खोजकर चीतों की तलाश शुरू की,चीतों की खेतों में चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
Report:- Manoj