बुंदेलखंड की तरह राजधानी से सटा बाराबंकी जिला में भी पानी की किल्लत जे ग्रामीण जूझ रहे थे। uttarpradesh.org की टीम को जब ये जानकारी हुई तो बाराबंकी के ग्राम पंचायत शरीफाबाद के गुड़ पुरवा गांव में हमारी टीम ने इसका रियलिटी चेक किया तो यहां मामला चौंकाने वाला था। पानी की किल्लत देख हमारी टीम भी भौचक्की रह गई। ग्राम पंचायत शरीफाबाद के गुड़ पुरवा गांव में लगभग तीन वर्षो से पेयजल की किल्लत चली आ रही थी।

हमारी खबर का विधायक ने लिया संज्ञान

गाँव में लगे मात्र तीन नल में से दो नल से पानी की बूंद न टपकने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की ओर से कई बार पेयजल समस्या के स्थायी हल के लिए संबंधित विभाग से गुहार लगाने के बावजूद कोई हल नहीं हो पाया है, इस कारण ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ काफी रोष था। इस खबर को हमने प्रमुखता से “सीएम साहब! बाराबंकी में पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे 150 परिवार” नमक शीर्षक से 6 जून को प्रकाशित की। हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक बैजनाथ रावत ने जल निगम को गांव में नल लगाने और खराब पड़े हैंडपंपो की मरम्मत कराने का निर्देश दिए। विधायक का निर्देश मिलते ही गांव में ख़राब पड़े हैंडपंपो की मरम्मत हुई और रामबरन पुत्र राम सुमन के घर के सामने नया हैंडपंप भी लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने हमारी टीम को तहे दिल से प्रशंसा की है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=VQoHAy2DLFI&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-2.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

पानी के संकट से जूझ रहे थे 150 परिवार

ग्रामीणों को एक नल से ही एक बाल्टी पानी भरने के लिए दो घंटे तक लाइन में खड़े होना पड़ता था। लोगों ने बताया कि नल से पानी की बूंद-बूंद टपकती है इस गाँव में रहने वाले लगभग 150 परिवार लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहेथे। मजबूरी में लोगों को पीने का पानी 500 मीटर दूर जाकर गोमती नदी से लाना पड़ता था। इसमें ग्रामीणों का पूरा दिन पानी को ढोने में ही निकल जाता था। ग्रामीण राजाराम, सन्तोषी, मड़ई ने बताया कि पेयजल किल्लत के बारे में जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है मगर हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा।

अपने सांसद-विधायक को नहीं पहचानते इस गाँव के ग्रामीण

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में भले ही विकास के नाम पर आगामी चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी कर रही है और सरकार सूबे के गांवो स्वच्छ पानी पंहुचाने को अपना मिशन बता कर जनता के बीच अपनी पहुच बनाने जुटे हो। लेकिन गुड़ पुरवा गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि आज तक हम लोगो ने अपने विधायक और सांसद का चेहरा नहीं देखा न ही कोई भी जन प्रतिनिधि कभी हमारे गाँव में आता है।

इनपुट- दिलीप तिवारी

ये भी पढ़ें- सीतापुर में मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- लखनऊ: डॉयल 100 के दारोगा ने खुद को गोली से उड़ाया, सरकारी आवास में मिला शव

ये भी पढ़ें- लखनऊ के सचिन दुबे सेना में बने लेफ्टिनेंट, परिवार वाले खुशी से हुए गदगद

ये भी पढ़ें- लखनऊ: अवैध संबंधो के शक में पति ने की धारदार हथियार से पत्नी की हत्या

ये भी पढ़ें- बिजनौर: गरीब माँ ने आर्थिक तंगी के चलते 2 लाख में बेच दी बेटी

ये भी पढ़ें- सुसाइड वाले दिन सुबह 7:30 बजे राजेश को ATS दफ्तर से किसका आया था फोन

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर महिला ने मासूम बेटी संग किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभषेक गुप्ता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर गांव में लगे हैंडपंप, ग्रामीणों ने बोला थैंक्यू

ये भी पढ़ें- अभिषेक के नाना का बयान- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की दी जा रही सज़ा

ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज में रोजेदारों ने मुल्क से लेकर आवाम तक के लिए मांगी सलामती की दुआ

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती जिला में 100 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर डंके की चोट पर कर रहे इलाज

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें