बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा पत्र,ऊर्जा मंत्री से की सबस्टेशन बनवाने की मांग।

Unnao –

लंबे समय से जर्जर तार और खराब आपूर्ति से जूझ रहे एक सैकड़ा गाँवो की समस्या को लेकर जिला उपाध्यक्ष आनंद अवस्थी ने विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित से सबस्टेशन बनवाने की मांग की।जिस पर विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र लिखकर जनहित में सबस्टेशन बनवाने की मांग की।

बिछियां विकासखंड के एक सैकड़ा से अधिक गांवों की आपूर्ति बिछियां स्थित जगवा पावर हाउस से की जाती है।जगवा पावर हाउस से 60 किलोमीटर दूर तक जिन तारों से आपूर्ति की जाती है वह लगभग 20 वर्ष से अधिक पुराने हो चुके हैं।जिससे अक्सर लाइन में फाल्ट की समस्या बनी रहती है,साथ ही हर साल जर्जर तारों के टूटने से किसानों की फसल के साथ अक्सर जनहानि के भी बेहद गंभीर मामले सामने आते रहते हैं।बेहद जर्जर लाइन के चलते लोगों को सुचारू रूप से आपूर्ति भी नही मिल पाती है।ऐसे में कोरारी, बेहटा नथई सिंह अमरसस,सहित आधा सैकड़ा गावों के लोग लंबे समय से क्षेत्र में एक उपकेंद्र बनवाने के लिए मांग कर रहे थे।जिसपर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद अवस्थी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर एक अन्य सबस्टेशन बनवाने की मांग की जिससे बेहद लंबी जर्जर विद्युत लाईन से हो रही आपूर्ति की समस्या से निजात मिल सके।आनन्द अवस्थी के पत्र का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने ऊर्जा मंत्री से सबस्टेशन बनवाने की मांग की।विधानसभा अध्यक्ष श्री दीक्षित जी के इस कदम से लोगों में खुसी की लहर दौड़ गई।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें