अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराए जाने का मामला में बुधवार 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई की गयी. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की मांग को मानते हुए भाजपा नेताओं पर मुक़दमे का आदेश दिया है. जिसके तहत लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, विहिप नेता विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, सतीश प्रधान, चम्पत राय बंसल, गिरिराज किशोर(मृ०) एवं विहिप के एक दर्जन लोगों पर मुकदमा चलेगा. साजिशकर्ताओं में भाजपा नेता कल्याण सिंह का भी नाम भी शामिल था. लेकिन SC ने राजस्थान का गवर्नर होने के चलते उनपर मुकदमा न चलाने के निर्देश दिए हैं.
कल्याण सिंह को राजस्थान के गवर्नर के पद से हटा देना चाहिए-
- बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साजिशकर्ता बीजेपी नेताओं पर मुक़दमे का आदेश दिया है.
- हालांकि कोर्ट ने इस मामले में कल्याण सिंह पर गवर्नर होने के चलते मुकदमा न चलाने के निर्देश दिए हैं.
- जिस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
- उन्होंने कहा की अगर सरकार न्याय के लिए प्रतिबद्ध है तो उन्हें कल्याण सिंह को राजस्थान के गवर्नर के पद से हटा देना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विनय कटियार का बयान-
- अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराया गया था.
- इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साजिशकर्ताओं के खिलाफ मुक़दमे का आदेश दिया है.
- जिसमें बीजेपी नेता विनय कटियार का नाम भी शामिल है.
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विनय कटियार ने आज बस्ती में अपना बयान दिया.
- उन्होंने कहा हम लोग किसी साजिश में शामिल नही हैं.
- ये पूरी तरह झूठ है इसके लिए सीबीआई जिम्मेदार है.
- उन्होंने ये भी कहा की राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हूँ.
- कटियार ने कहा कि राम जन्मभूमि मामले में अगर जेल होती है तो हँसते हुए जाऊँगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#asaduddin owaisi
#Ayodhya
#babri demolition case
#Basti
#CBI
#champat raay bansal
#Champat Rai Bansal
#Conspirator BJP leader
#giriraaj kishor LK Advani
#Governor of rajasthan
#Kalyan Singh
#Lt. Giriraj Kishore
#saadhvee rtambhara
#Sadhvi Ritambhara
#sateesh pradhaan
#Satish Pradhan
#Supreme court
#uma bhaaratee
#Uma bharti
#VHP leader Vinay Katiyar
#vihip neta vinay katiyaar
#vinay katiyar
#उमा भारती
#कल्याण सिंह
#गिरिराज किशोर
#चम्पत राय बंसल
#बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा
#बाबरी मस्जिद विध्वंस
#राजस्थान का गवर्नर
#लालकृष्ण आडवाणी
#विहिप नेता विनय कटियार
#सतीश प्रधान
#साजिशकर्ता बीजेपी नेता
#साध्वी ऋतंभरा
#सीबीआई
#सुप्रीम कोर्ट
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....