ताजनगरी आगरा में सोमवार 5 जून को रात करीब 8 बजे बीजेपी नेता नाथूराम की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित समर्थकों ने न केवल जमकर बवाल किया बल्कि आरोपी की पीटपीट कर हत्या भी कर दी.

ये भी पढ़ें :प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन की हड़ताल के चलते आज बंद रहेंगे OPD!

ये है पूरा मामला-

  • यूपी के आगरा में कल मर्डर के बदले मर्डर की वारदात को अनजान दिया गया.
  • आगरा के थाना डोकी क्षेत्र स्थित यमुना किनारे बसे गांव मेहरा नाहरगंज का है मामला.
  • बता दें कि बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा कल मेहरा नाहरगंज पहुंचे थे.
  • नाथूराम वर्मा के साथ ही सुधीर और समर भी गाँव में पहुंचे थे.
  • इस दौरान इनका नाथूराम के साथ प्रापर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया.
  • जिसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ी गई की इन्होंने नाथूराम को गोली मार दी.
  • जिससे नाथूराम की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :मुख्य सचिव की VC, समीक्षा कर लेंगे योग दिवस की तैयारियों का जायजा!

  • हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • इस दौरान गुस्साए नाथूराम के समर्थकों ने पीटपीट कर सुधीर की हत्या कर दी.
  • जबकि समर को किसी तरफ पुलिस ने बचा लिया.
  • बता दें कि इस दौरान नाथूराम के समर्थकों ने पुलिस भी गोली चलते हुए हमला कर दिया.
  • जिसके बाद पुलिस किसी तरह से समर को लेकर भागी.
  • इस मामले में SSP दिनेश चंद दुबे ने बयान दिया कि इस मामले में तीन केस दर्ज किए जा रहे हैं.
  • जिसमें नाथूराम की हत्या ,दूसरा सुधीर हत्या तथा पुलिस पर हमला शामिल है.

ये भी पढ़ें :यूपी 100 UP के नए टाइम टेबल से पुलिस कर्मियों में आक्रोश!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें