Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूर्व मंत्री आजम खान ने दी ट्रैक्टर चालक को गन्दी गालियाँ, वीडियो वायरल

viral video sp leader azam khan abusing language caught on camera

viral video sp leader azam khan abusing language caught on camera

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आजम खान असभ्यता का परिचय देते हुए बीच सड़क पर गाली देते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो से आजम खान साहब की दबंगई साफ़ देखी जा सकती है.

आज़म खान का गलियां देता वीडियो हुआ वायरल:

‘मुझे गाली सुनना नहीं देना पसंद है’ यह बयान किसी राह चलते दबंग युवक का नहीं है. यह बयान है, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के करीबी आजम खान का. बड़े ही सादगी से बात करने वाले आजम खान के लिए माना जाता रहा है, कि वो गाली सुनने में भी श्रम महसूस करते हैं लेकिन जरुरी नहीं कि गाली देने में भी उन्हें शर्म आये.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=eJxaj4Gx5dA” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/rampur.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

 हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के करीबी आज़म खां साफ गाली देते नज़र आ रहे है. तेज़ी के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो में आज़म खां बीच सड़क पर गाली देते नजर आ रहे हैं. बता दे कि इस वीडियो में आजम खान की गाड़ी के सामने कोई गाड़ी आ जाती है, जिसे हटाने में देरी होने की वजह से आज़म खां का पारा सिर चढ़ कर बोलने लगता है. जिसके बाद आजम खान मर्यादा भूल कर तेजी से गलियों की बौछार करने लगते हैं.

ट्रैक्टर चालक को दे रहे गालियाँ:

माना जाता रहा है कि आज़म खां को गाली सुनने में शर्म आती है, लेकिन गाली देते हुए इन जनाब की जुबान ज़रा भी नहीं लड़खड़ाई। वीडियो से में खुद आज़म खां गाड़ी में बैठ कर गालियों के कसीदे पढ़ते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर का बताया जा रहा है जहाँ पर एक ट्रक्टर चालक सड़क पर ट्रेक्टर खड़ा कर के नमाज़ पढने चला गया, जिसके बाद आज़म खान ने गालियाँ देना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं मोबाइल से वीडियो बनाने वालो पर भी आज़म का गुस्सा फूटा. उन्होंने वीडियो बना रहे लोगों को गाली देकर मोबाइल बंद करने की हिदायत दे डाली.

मैनपुरी में सिपाही ने पहले युवक को पीटा फिर जूते पर नाक रगड़वाई: वीडियो वायरल

Related posts

झाँसी: पेड़ प्रकृति के लिए है जरूरी न समझो मजबूरी- अनूप अग्रवाल

Shivani Awasthi
7 years ago

अब मेरठ कचेहरी परिसर में गवाह को जान से मारने की कोशिश

Sudhir Kumar
7 years ago

अधिकारी ने माना कोई भी बटन दबाने पर वोट कमल के फूल में जा रहा है

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version