नवनिर्मित ग्राम न्यायालय वा जज आवास का वर्चुवल हुआ उद्घाटन

हरदोई – संडीला तहसील में नवनिर्मित ग्राम न्यायालय वा जज आवास का वर्चुवल हुआ उद्घाटन, हाईकोर्ट इलाहाबाद के चीफ जस्टिस प्रतिंकर दिवाकर की ओर से हाईकोर्ट इलाहाबाद के जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता ने किया वर्चुवल उद्घाटन, जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता ने कहा आपसी सहमति के द्वारा मामलों का शीघ्र निस्तारण करना ग्राम न्यायालय का उद्देश, अधिकतम 6 माह के अंदर होगा मुकदमे का निस्तारण, प्रशासनिक न्यायाधीश हरदोई अब्दुल मुईन ने कहा कि ग्रामीणों को सुलभ वा सस्ता न्यायालय दिलाने है ग्राम न्यायालय का उद्देश्य, इस दौरान डिस्ट्रिक जज राजकुमार सिंह, डीएम एमपी सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी सहित न्याय विभाग वा तहसील के अधिकारी, अधिवक्ता रहे मौजूद

Report:- Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें