मनकामेश्वर मठ मंदिर में मंगलवार को पूर्णिमा आरती अनुष्ठान 25 सितम्बर को महंत देव्यागिरि की अगुआई में विविध अनुष्ठान होंगे। श्राद्ध महीने के अनुष्ठान के दौरान खासतौर से महिलाओं द्वारा श्राद्ध पूजन करवाया जाएगा। नारी सशक्तिरण और नारी स्वाभिमान का संदेश इस आयोजन के माध्यम से दिया जाएगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गया की तर्ज पर मनकामेश्वर घाट में विकसित किया गया विष्णुपद[/penci_blockquote]
बिहार के महत्वपूर्ण तीर्थ गया में भगवान विष्णु के पद आज भी विष्णुपद मंदिर परिसर में देखे जा सकते हैं। इसलिए वहां किया गया पितृदान सर्वाधिक कल्याणकारी रहता है। कहा जाता है कि वहां फल्गु नदी के तट पर पिंडदान करने से मृत व्यक्ति को बैकुण्ठ की प्राप्ति होती है। इसीलिए खासतौर से जो गया नहीं जा सकते हैं उनके लिए पूर्णिमा पर आदि गंगा की महा आरती से पहले मनकामेश्वर घाट उपवन में भगवान विष्णु के पद का चित्र बनाकर पूजन अर्चन किया जाएगा। उसके बाद ही भक्त जन वहां पूजन दान कर सकेंगे। शाम को परंपरा के अनुसार आरती की जाएगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जीवित अभिभावकों की सेवा करने का दिया जाएगा संदेश[/penci_blockquote]
पहली बार मंदिर की ओर से मनकामेश्वर घाट उपवन में बच्चों को अपने अपने अभिभावकों संग आमंत्रित किया जाएगा। इसमें बच्चों ने अपने अभिभावकों मस्तक पर हल्दी, रोली, चंदन के टीके लगाकर अभिनंदन किया और पैर छूकर आशीर्वाद हासिल करेंगे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]11 मंचों से महंत देव्यागिरि की अगुआई में होगी आरती[/penci_blockquote]
नमोस्तुते माँ गोमती एवं मनकामेश्वर मठ मंदिर की श्रीमहंत दिव्यगिरी जी महाराज ने 11 मंचों से मां गोमती की महा आरती 25 अगस्त 2018 दिन मंगलवार को होगी। पंडित शिव राम अवस्थी के आचार्यत्व में सभी वेदियों पर एक ही वेश भूषा में सभी पंडितों ने मंत्रों उच्चार के साथ माँ गोमती की आरती और पूजा अर्चना की जाएगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]श्राद्ध पर्व में महिलाएं भी करेंगी श्राद्ध[/penci_blockquote]
पूर्णिमा आयोजन के माध्यम से समाज को दो संदेश दिये जा रहे हैं कि हर महिलाएं भी पूजन ही नहीं श्राद्ध और तर्पण तक कर सकती हैं। इसके साथ ही क्लीन लखनऊ ग्रीन लखनऊ का संदेश भी दिया जाएगा। ऐसे में श्राद्ध पक्ष में कसी दिन महिलाओं से श्राद्धकर्म और तर्पण करवाया जाएगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें