एक ओर जहां यूपी में चुनाव के इस महापर्व पर वोट करने के लिए मतदाता बेताब हो रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत मतदान के लिए लगातार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। गुरुवार सुबह राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम से जिला प्रशासन ने हॉट एयर बैलून के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया।

पिंकाथॉन/वॉकाथान के जरिये भी किया जा चुका जागरूक

  • बता दें कि इससे पहले भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने, महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने पिछले रविवार को पिंकाथॉन/वॉकाथान का आयोजन किया था।
  • इस दौरान डिप्टी कलेक्टर/सहायक नोडल अधिकारी-स्वीप डॉ. सृष्टि धवन ने बताया था कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • उन्होंने बताया कि यह महिलाओं के लिए एक नई पहल थी।
  • वोटरों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन इससे पहले पतंग प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता समेत तमाम आयोजन कर चुका है।

देखिये मतदाता जागरूकता की तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”56427″]

 

अधिक मतदान करने की अपील

  • बता दें कि यूपी में तीसरे चरण में 12 जिलों की 63 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग जिला प्रशासन की मदद से पूरी ताकत झोंकने में लगा है।
  • इसी क्रम में गुरुवार सुबह एडीएम निधि श्रीवास्तव ने निर्वाचन अधिकारियों के साथ हॉट एयर बैलून में बैठकर मतदातों से अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की है।
  • बता दें कि मतदान बढ़ाने के लिए मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने भी 25 जनवरी को तिरंगा यात्रा से एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
  • यह अभियान 15 फरवरी तक शहर के अलग-अलग इलाकों में चला।
  • इस दौरान नमोस्तुते मां गोमती संस्था और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिख समुदाय से राजेंद्र सिंह बग्गा,
  • मुस्लिम धर्म गुरू राशिद फरंगी महली ने भी कई क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को स्कूली बच्चों के साथ मिलकर जागरूक किया।

यह भी पढ़ें- जिला प्रशासन ने आसमान से जगाई मतदान की अलख!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें