जौनपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

जौनपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य ,समाज सेवी संस्थान व विभिन्न संघों ने हिस्सा लिया।

Members
Members
  • जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर 5 सबसे पहले आकर मतदान करने वाले को, 5 वरिष्ट नागरिक एवं यंग/नए वोटरों (जो पहली बार मतदान कर रहे है) को जिलाधिकारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
  • उन्हाने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले की वोटिंग प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए।
  • इस बार दिव्यांगों के लिए बूथ पर विशेष व्यवस्था वरिष्ठ नागरिकों को वोटिंग के लिए प्राथमिकता एवं महिलाओं के लिए अलग से लाइन लगाई जाएगी ।
  • प्रत्येक बूथ पर पानी छांव की समुचित व्यवस्था की जा रही है
  • जिलाधिकारी ने एनवीएसपी एप व वोटर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए लोगों से अपील किया कि खुद इंस्टॉल करें और लोगों को भी सब के बारे में जानकारी प्रदान करें ।
  • इस दौरान उन्होंने आए हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा जिला विकास अधिकारी दयाराम जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र, स्वीप कोआर्डिनेटर सैयद मो. मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह लायंस क्लब अध्यक्ष अशोक मौर्य, रोटरी क्ल्ब से रविकान्त जायसवाल, व्यापार मण्डल से आरिफ हबीब,घनश्याम साहू, सखी वेलफयर से प्रीती गुप्ता, महिला सामाख्या से रजनी सिंह, प्रेट्रोलियम संघ एवं गैस वितरक सघं, महाविद्यालय के प्राचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें