उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान किया जाना है. ऐसे में कहीं जिला प्रशासन तो कहीं पुलिस द्वारा लगातार लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के प्रयास किया जा रहा है. इसी श्रंखला में आगे बढ़ते हुए यूपी के शाहजहांपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में शहर के सभी स्कूलों के छात्र छात्राएं शामिल हुए. यही नही इस दौरान शाहजहांपुर के डीएम राम गणेश और एसपी केबी सिंह भी मौजूद.बता दें कि ये रैली जिले भर में निकाली जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदातओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा सके. बात दें कि आज शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार के रामलीला मैदान से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है.
शाहजहांपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली !
