उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चल रही सियासी जंग के मैदान में पांचवें चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से चल रहा है।

  • यह सिलसिला शाम के पांच बजे तक चलेगा।
  • सरकार बनाने में वोटरों का अहम रोल होता है इसलिए पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहीं हैं।

पांचवें चरण का जारी है मतदान

  • पांचवें चरण का मतदान वैसे तो 11 जिलों की 51 विधान सभा सीटों पर शांतिपूर्व तरीके से सुबह से ही चल रहा है।

  • लेकिन अब तक हुए मतदान में कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं।

  • कुछ जगहों पर विकास के मुद्दों को लेकर वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया तो कहीं-कहीं पर हल्की मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं।

  • लेकिन प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में लगे सेना और पुलिस के जवानों ने हालात को फौरन काबू में कर लिया।

  • बता दें कि इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
  • इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।

  • यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
  • खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेस उपचार करने में सहायता प्रदान करें।
  • मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें