उत्तर प्रदेश में साथ चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान होना हैं. सात चरणों में होने वाले मतदान में प्रथम चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. इस के बाद क्रमशः 15 , 19 , 23 , 27 फरवरी और 4 ,8 मार्च को बाकी चरणों का मतदान किया जायेगा. ऐसे में सभी जिलों में ये कोशिश की जा रही है कि शत प्रतिशत मतदान कराया जाए. इसी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर अलग अलग तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आगरा में वोटर बाइक रैली निकाली गई.

 मोटरसाइकल पर सवार होकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

  • आगामी चुनाव 2017 में सौ फीसदी मतदान कारने के लिए सभी जिलों में जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चला जा रहा है.
  • इसी के चलते ताजनगरी आगरा में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर बाइक रैली का आयोजन किया गया.
  • ये रैली जिलाधिकारी कार्यालय से निकाली गई.
  • इस रैली में सैकड़ों लोगों ने मोटरसाइकल पर सवार होकर नगर भर में चक्कर लगाते हुए लोगों को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया.
  • इस रैली में स्थानीय नागरिकों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
  • ज्ञातव्य हो कि आगरा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आगामी ग्यारह फरवरी को मतदान होना है
  • इसी के चलते आम जनता से मतदान अवश्य करने के लिए पूरे जिले में लगातार अभियान चलाकर अपील की जा रही है.
  • बता दें कि 25 जनवरी को भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 8 किमी लम्बी मतदाता मानव श्रंखला का आयोजन किया गया था .
  • जिसमें हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में पोस्टर लेकर मतदाता मानव श्रंखला बनाते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें :जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट को ‘पीके’ की टीम ने बनाया नया ठिकाना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें