• उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चल रही सियासी जंग के मैदान में सातवें चरण का मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से चल रहा है।
  • यह सिलसिला शाम के पांच बजे तक चलेगा।
  • सरकार बनाने में वोटरों का अहम रोल होता है इसलिए पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहीं हैं।
  • मतदान के दौरान कुछ समय के ईवीएम मशीन खराब होने से वोटिंग बाधित हुई तो कहीं-कहीं पर हल्की मारपीट की भी सूचनाएं आईं।
  • फिलहाल वोटिंग जारी है और इस बार वोट प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

यहां आई तकनीकी खराबी

  • मिर्ज़ापुर में बूथ संख्या 334 की EVM मशीन ख़राब होने से कुछ समय के लिए रुका।
  • सोनभद्र जिले के घोरावल विधानसभा के बूथ संख्या 180 पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकुरिया की EVM मशीन खराब हुई।
  • मिर्ज़ापुर जिले के माड़िहान के अहरौरा मदारपुर बूथ 229 पर EVM खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ।
  • मिर्ज़ापुर के रतनगंज मे राणा प्रताप मतदान केंद्र के बूथ नं.244, 245 पर EVM खराब होने से मतदान में बाधा आयी।

  • सोनभद्र (ओबरा) में गजराज नगर से सपा के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से लोगों को पर्चियां तक नही बांटी गईं।
  • वाराणसी में मेयर रामगोपाल मोहले ने अपना वोट डाला।
  • आरोप है कि उनकी पत्नी का नाम मतदाता लिस्ट से गायब हुआ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें