देश में हुए व्यापम घोटाले के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स और सीबीआई की टीम ने आरोपी को कानपुर के कल्याणनगर इलाके से पकड़ा।

आरोपी 6 मामलों में दोषी:

  • मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और सीबीआई ने आरोपी रमेश चन्द्र शिवहरे को हिरासत में ले लिया है।
  • एसटीएफ ने रमेश को कानपुर के कल्याणनगर की आवास विकास कॉलोनी से पकड़ा।
  • आरोपी रमेश व्यापम घोटाले के 6 मामलों में दोषी है।
  • पुलिस रमेश से पूछताछ कर रही है।
  • एसटीएफ ने मंगलवार की रात अचानक दबिश दे कर रमेश को हिरासत में लिया।
  • माना जा रहा है कि, रमेश व्यापम मामले का प्रमुख आरोपी है।
  • रमेश को कल्याणनगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, गौरतलब है कि, रमेश तब से फरार घूम रहा है, जबसे उसका नाम व्यापम घोटाले में आया है।
  • सीबीआई बहुत दिनों से रमेश को ढूँढने की कोशिश कर रही थी, रमेश पर 5,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
  • शिवहरे उत्तर प्रदेश के ही महोबा जिले से ताल्लुक रखता है।
  • शिवहरे काफी दिनों से कानपुर के कल्याणनगर की आवास विकास कॉलोनी में छुपा हुआ था।
  • आरोपी रमेश शिवहरे महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष का पति है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें