अमेठी :25 हजार का ईनामिया लुटेरा गिरफ्तार,लूट के 4500 रुपये बरामद.

अमेठी :

जिले की गौरीगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक 25 हजार का ईनामिया लुटेरा गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को लूट का 4500 रुपये, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास है. थाना गौरीगंज पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि ईनामिया अभियुक्त अंशू उर्फ अंशुमान सिंह पुत्र लल्लू सिंह प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गौरीगंज के जामो तिराहा से बीती रात करीब 11 बजे गिरफ्तार किया.

अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केन्द्र बाबूगंज से 8 सितंबर 2020 को वह और उसका साथी बंश बहादुर सिंह व रोहित वाल्मीकी ने मिलकर करीब एक लाख रूपए लूटे थे.

उसके हिस्से में मिले रुपयों में से खर्च के बाद 4500 रुपये पुलिस ने बरामद किया.
बता दें कि बीते 8 सितंबर को वादी वीरेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मसूदगाड़ा जायस द्वारा सूचना दी गई थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केन्द्र, बाबूगंज पर काम कर रहे थे.

सुबह करीब साढ़े दस बजे एक लाल पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आये और तमंचा सटाकर लगभग एक लाख रुपए छीन कर भाग गये.

पीड़ित की सूचना पर गौरीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त वंशबहादुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें