बदमाश मानपाल 50 से अधिक मुकदमो में वांछित चल रहा था. मेरठ में कुछ दी पहले मानपाल ने अपने चार साथियो के साथ मिलकर 50 लाख की ट्रक लूट को अंजाम दिया था. चार माह पहले प्रेमिका से शादी करने के लिये शिकोहाबाद से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था.

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा:

  • अभी तक आपने किसी अपराधी को अपराध की दुनिया में अपनी खलबली मचाने के लिए जेल से भागते सुना होगा या फिर अपनी ही किसी रंजिश का बदला लेने के लिए फरार होते हैं.
  • बदमाश तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन अबकी बार 30 हज़ार का शातिर बदमाश मानपाल यादव अपराधी दुनिया में वापस लौटने के लिए नही बल्कि अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए शिकोहाबाद से पुलिस अभिरक्षा से हुआ था.
  • फरार लेकिन मानपाल की अपराधी दुनिया का इतिहास उसकी प्रेम कहानी के बीच मे आ गया.

https://youtu.be/msHGD8gjb4U

लम्बा रहा है मानपाल का आपराधिक इतिहास 

  • प्रेमिका के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया और उसकी ही आंखों के सामने उसकी प्रेमिका की शादी किसी और से कर दी गई.
  • जिसके बाद मानपाल दुबारा से अपनी अपराध की दुनिया में वापस लौट गया .
  • एनसीआर वेस्ट यूपी के इलाकों में हत्या लूट डकैती अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा पकड़ा गया.
  • 30 हज़ार का इनामी बदमाश मानपाल को हत्या लूट अपहरण जैसी वारदातों में महारथ हासिल थी.
  • मानपाल ने दिल्ली से एक व्यापारी का अपहरण किया था और उसके एवज में मांगी थी उसने पांच करोड़ की फिरौती.

50 की लूट के बाद फरार था मानपाल 

  • ऐसे ही अपहरण और हत्या डकैती लूट जैसी कई वारदातें इस बदमाश के खाते में शामिल है.
  • लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देने वाला बदमाश अबकी बार दोबारा से पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
  • कुछ दिन पहले मेरठ के टीपी नगर में हुई 50 लाख की लूट की वारदात में मेरठ पुलिस ने इसके चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और मानपाल की तलाश जारी थी.
  • मानपाल सोचता था कि मेरठ में उसको कोई नहीं पहचानता और वह इसलिए मेरठ जेल में अपने साथियों से मिलने आ पहुंचा.
  • मेरठ पुलिस और क्राइम ब्रांच को मानपाल के मेरठ में होने की सूचना मिली.
  • पुलिस ने उस की घेराबंदी करते हुए उसको सरेंडर के लिए कहा.
  • लेकिन मानपाल ने पुलिस की ना सुनकर उल्टा ही पुलिस पर गोलियां चला दी.
  • जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्यवाई में फायरिंग करते हुए मुठभेड़ के बाद मानपाल को मेरठ के जेल रोड से गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े गए बदमाश ने अपनी प्रेम कहानी और अपनी अपराध की दुनिया के बारे में खुद बयान दिया है.
  • फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश को जेल भेज रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें