बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा अंबेडकर पार्क में आयोजित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा के बाद बीएसपी बॉस मायावती विपक्षियों पर जमकर बरसीं। उन्होंने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (बबुआ) को आड़े हाथों लेते हुए तीखा प्रहार किया। माया ने केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस को भी नहीं बख्शा।

एक नजर में माया का स्पीच

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले अंबेडकर पार्क में अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
  • उन्होंने अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों का शुक्रिया अदा किया।
  • मायावती ने आरोप लगाया कि सपा के षणयंत्र के तहत 9 अक्टूबर को रैली में हादसा हुआ।
  • उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर जिले में विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम कर रहे हैं।

मुलायम की तरक्की बाबा साहब की देन

  • मायावती ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (बबुआ) पर निशाना साधते हुए कहा कि बबुआ के परिवार की तरक्की बाबा साहब की देन है।
  • सपा परिवार एहसान फरामोश है जो स्मारकों में लगी मूर्तियों पर बेहूदा बयान देता है।
  • माया ने कहा कि स्मारक स्थल पर लगे पत्थरों को बबुआ पैसे की बर्बादी बताता है।
  • ऐसा ही रहा तो बबुआ देश में लगी सभी प्रतिमाओं पर तंज कसेगा।

जनेश्वर पार्क में लगीं मूर्तियां क्या चल रहीं हैं?

  • मायावती ने सपा मुखिया, बबुआ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों को अर्थहीन बातें करने से पहले सोचना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि बबुआ अपने हर कार्यक्रम में हाथियों की बात करता है।
  • वह कहता है कि जब से हाथी खड़े किये गए हैं तब से खड़े हैं।
  • माया ने कहा कि क्या जनेश्वर मिश्र पार्क में लगी मूर्तियां खड़ी नहीं हैं?
  • क्या जनेश्वर पार्क में लगी मूर्तियां अपना स्थान बदलती रहती हैं?

सपा का सीएम वास्तव में बबुआ है

  • माया ने अपने संबोधन में सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम बाबा साहब की जयंती पर छुट्टी कभी रद्द कर देते हैं, कभी लागू कर देते हैं।
  • सपा सरकार का सीएम वास्तव में बबुआ है।
  • उन्होंने कहा कि जिसे सपा फिजूलखर्ची बताती है वहां रोज सैंकड़ों लोग घूमने पहुंचते हैं।
  • स्मारकों पर खर्च की वसूली के लिए टिकट की व्यवस्था की।
  • जबकि, टिकट के राजस्व से सपा सरकार को भारी राजस्व मिल रहा है और सपा अपने परिवार के मनोरंजन के लिए सैफई में महोत्सव करवाती है।

बबुआ को सपने में आने लगा हाथी

  • माया ने अखिलेश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बबुआ अपने भाषण में हाथियों का जिक्र करना नहीं भूलता।
  • लगता है बबुआ को सपने में भी हाथी परेशान करने लगा है।
  • उन्होंने कहा कि बबुआ के बयानों से हमारे चुनाव चिन्ह का फ्री में प्रचार हो रहा है।
  • माया ने कहा कि चलने या खड़े रहने की बात कोई अनोखी नहीं है ऐसी बातें सिर्फ के नासमझ बबुआ ही कर सकता है।
  • उन्होंने कहा कि बबुआ के बयानों से पार्टी को काफी लाभ मिल रहा है।

खुद को काबिल बना लोगों को गुलामी से कराया मुक्त

  • मायावती ने कहा कि संघर्ष के बाद बाबा साहेब ने खुद को काबिल बनाया।
  • उन्होंने लोगों को गुलामी से मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया।
  • मुस्लिम समाज के लोगों की सुरक्षा बाबा साहेब की देन है।
  • भाजपा और आरएसएस के लोगों को बाबा साहेब का संविधान पसंद नहीं है।
  • इन लोगों से सावधान रहने की जरुरत है, आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सभी को एकत्रित होना जरूरी है।
  • माया ने कहा कि आजादी के बाद लंबे अरसे तक कांग्रेस सत्ता में रही।
  • कांग्रेस के शासनकाल में अधिकारों का पूरा लाभ नहीं मिला।
  • बसपा के शासनकाल में लोगों को उनके अधिकार मिले।
  • कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण किया।
  • कांग्रेस और बीजेपी ने पिछड़े समाज को बांटने की कोशिश की है।
  • विरोधी पार्टियां दलितों और पिछड़ों में फर्क पैदा करती हैं इसलिए इन लोगों के बहकावे में न आएं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें